ऋषिकेश। उत्तराखंड के ऋषिकेश से एक बड़ी खबर सामने आई है। ऋषिकेश स्थित हिमालयन योग स्पा सेंटर में जर्मनी और कनाडा से भारत घूमने आई दो लड़कियों के साथ अश्लीलता की गई। आरोपी ने फ्री स्पा के नाम पर विदेशी लड़कियों को फंसाया और उनके साथ बदसलूकी की। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।

मसाज करने के दौरान गलत तरीके से छुआ

जर्मनी निवासी युवती ने बबलू नाम के युवक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई। इस दौरान युवती ने बताया कि ऋषिकेश स्थित हिमालयन योग स्पा सेंटर में मसाज के दौरान बबलू ने उन्हें गलत तरीके से छुआ। उसने पहले फ्री मसाज का ऑफर दिया और अर्धनग्न होकर बदसलूकी करने लगा। युवती ने बबलू पर सेक्सुअल हैरेस करने का आरोप लगाया। जिसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरु की।

READ MORE : उत्तराखंड को मिली वित्तीय सहायता, पूंजीगत निवेश के लिए 50.97 करोड़ की स्वीकृति, CM धामी ने केंद्रीय वित्त मंत्री का जताया आभार

युवती ने थाने में की शिकायत

युवती की शिकायत के बाद पुलिस हिमालयन योग स्पा सेंटर पहुंची और बबलू के संबंध में पूछताछ की। पहले तो उसके बारे में किसी ने कुछ नहीं बताया लेकिन बाद में वहां पर काम करने वाले लोगों ने बबलू का पता बताया। जिसके बाद पुलिस ने प्लान बनाकर आरोपी युवक को पकड़ लिया। पुलिस स्पा सेंटर और आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज की खंगाल रही है।

READ MORE : जल्द नोटिस आने वाला है! अब बिजली बिल के बकायादारों से होगी वसूली, UPCL के प्रबंध निदेशक ने दिए निर्देश

स्पा सेंटर में हुई घटना विदेशी नागरिकों के प्रति भारत की छवि खराब करने का काम करती है। ऋषिकेश एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है, यहां देश विदेश से हजारों लोग घूमने के लिए आते है। ऐसे में इस प्रकार की घटना विदेशी पर्यटकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़ा करने का काम करती है। एक ओर शासन और प्रशासन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नए-नए प्लान तैयार कर रहे है। वहीं दूसरी ओर इस प्रकार की घटना हमारे देश की छवि धूमिल करने का काम करती है।