देहरादून में चारधाम यात्रा (Chardham Yatra 2025) व्यवस्थाओं के लिए सचिवों की नियुक्ति की गई है. जिसमें बी.वी. पुरुषोत्तम को गंगोत्री धाम की देखरेख की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं नीरज खैरवाल को यमुनोत्री धाम की जिम्मेदारी सौंपी गई है. राजेश कुमार को बद्रीनाथ की व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई और युगल किशोर पंत को केदारनाथ में व्यवस्थाओं की निगरानी करने की जिम्मेदारी दी गई है.

बता दें कि केदारनाथ धामके कपाट 2 मई 2025 को सुबह 7 बजे खुलेंगे और बद्रीनाथ धाम कपाट 4 मई 2025 को प्रातः 4:15 बजे खुलेंगे. इन तिथियों के साथ ही Chardham Yatra 2025 का शुभारंभ होगा साथ ही यमुनोत्री और गंगोत्री के कपाट 30 अप्रैल से खुल जाएंगे. तो वहीं हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खोले जाएंगे. जिससे श्रद्धालु अपनी यात्रा की योजना बना सकते हैं. लेकिन उससे पहले रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होता है.