उत्तराखंड आज आपनी स्थापना के 25 वर्षों की यात्रा का उत्सव मना रहा है. इस उत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होने देवभूमि पहुंचे हैं. “उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित रजत जयंती उत्सव” के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी का स्वागत अभिनंदन किया.

प्रधानमंत्री मोदी मुख्य कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान प्रदेशवासियों की ओर से सीएम धामी ने पीएम को पहाड़ी शॉल, बाबा केदार के शीतकालीन निवास स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर (ऊखीमठ) की प्रतिकृति और देवभूमि उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती पर आधारित स्मृति चिह्न भेंट किया.

इसे भी पढ़ें : इसलिए कहा था प्रधानमंत्री पढ़ा लिखा होना चाहिए…अब शिक्षा नहीं, चापलूसी के अंक मिलेंगे’, देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय के आदेश पर करन माहरा का तंज

इससे पहले पीएम मोदी ने रजत जयंती उत्सव पर लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया. इतना ही नहीं पीएम ने स्टॉल्स में मौजूद स्टेकहोल्डर्स के साथ बातचीत की. इस दौरान बुनकर भाइयों ने पीएम मोदी को अपने हाथों से बनाई गई एक तस्वीर भेंट की.