मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परेड ग्राउंड, देहरादून में उत्तराखण्ड राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर उत्तराखण्ड राज्य युवा महोत्सव का शुभारंभ किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि युवा शक्ति को सही मार्गदर्शन और प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया जाए, तो युवा शक्ति देश को नई ऊंचाई पर ले जाने की सामर्थ्य रखती है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में युवाओं को राष्ट्रीय स्तर पर अपने सपनों को साकार करने के लिए अनेक अवसर मिले हैं, जिससे विकसित भारत 2047 की संकल्पना को साकार करने के लिए युवा शक्ति अपना सर्वांगीण योगदान दे रहे हैं. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश में युवाओं के लिए अनेक योजनाएं और कार्यक्रम संचालित हो रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने फिट इंडिया उत्तराखण्ड और उत्तराखण्ड स्पोर्ट्सटेक हैकाथॉन का शुभारंभ करते हुए कहा कि आज के समय में रोजगार के जहां नए अवसर पैदा हो रहे हैं, तो वहीं पुरानी प्रचलित तकनीक हटने से कुछ अवसर कम भी हो रहे हैं.
इसी को ध्यान रखते हुए हमने उत्तराखण्ड में युवाओं के लिए फ्यूचर बेस्ट रोजगार प्रदान करने के लिए अनेक कंपनियों से एमओयू किए हैं. राज्य में एक जनपद दो उत्पाद, हाउस आफ हिमालयाज, नई पर्यटन और फिल्म नीति, स्टेट मिलेट मिशन और युवाओं के लिए अनेक रोजगार और स्वरोजगार योजनाओं को प्रारंभ किया है, ताकि युवा नवाचार, डिजिटली, रचनात्मक और आने वाले भविष्य की डिमांड के अनुरूप खुद को तैयार कर सके.
इसे भी पढ़ें : सीएम धामी के विजन का असर: स्वास्थ्य सुविधाओं में हुआ सुधार, आम जनता को मिल रहा भरपूर लाभ
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे राज्य के युवा आज सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं. इस साल आयोजित हुए 38वें राष्ट्रीय खेलों में हमारे युवाओं ने शानदार प्रदर्शन किया. सीएम ने कहा कि हमने युवाओं की ताकत और ऊर्जा को समझते हुए उत्तराखण्ड में खेल संस्कृति को विकसित करने का काम किया है. युवा आत्मनिर्भर बन सके तथा स्वरोजगार और रोजगार से अपने सपनों को साकार कर सके, इसके लिए हमने अनेक निर्णय युवाओं के हित में लिए. सख्त नकल कानून के द्वारा युवाओं के पारदर्शी चयन का मार्ग प्रशस्त किया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

