उत्तराखंड. प्रदेश में हर साल आने वाली आपदा की रोकथाम और बचाव के उपाय को लेकर एक सात सदस्यीय टीम सोमवार को हिमाचल पहुंची. जहां टीम ने वहां आई आपदा का निरीक्षण किया. साथ ही वहां के प्रशासन की तैयारियों और व्यवस्थाओं पर एक रिपोर्ट बनाई.

बता दें कि उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर एक 7 लोगो की टीम हिमाचल भेजी गई. जहां उन्होंने हिमाचल में आई तमाम प्राकृतिक आपदाओं का निरीक्षण किया. टीम ने पाया कि कैसे प्रशासन और शासन मिलकर प्रदेश में आई आपदा से निपटता है और वहां किस तरह का मैनेजमेंट हैं. इसकी एक रिपोर्ट भी तैयार की गई है. जिसके आधार पर आने वाले समय में उत्तराखंड में भी ऐसे प्रयास किए जाएंगे जिससे आपदाओं से बचा जा सके.

इसे भी पढ़ें : CM धामी ने सेब उत्पादक किसानों को दिया तोहफा, बेहतर पैकेजिंग के लिए यूनिवर्सल कार्टन का वितरण शुरू

बता दें कि उत्तराखंड में हर साल आने वाली आपदा एक बड़ी मुसीबत भी है और चुनौती भी. आपदा में हर साल कई लोगों की जान जाती है. कई लोगों के सिर से छत छिन जाती है. अब इससे बचाव के उपाय ढूंढे जा रहे हैं. सरकार प्रयासरत है कि इन आपदाओं से लोग कम से कम पीड़ित हों.