
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार गोविंद घाट में अलकनंदा नदी पर पुलना गांव और हेमकुंट साहिब जाने वाले मार्ग के लिए अस्थायी पुल का निर्माण पूरा कर लिया गया है. हाल ही में भूस्खलन के कारण अलकनंदा नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया था, जिससे पुलना गांव और हेमकुंट साहिब जाने वाला मार्ग अवरुद्ध हो गया था.

इसके चलते स्थानीय लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री के निर्देश पर तत्परता से कार्य किया गया, जिसके परिणामस्वरूप अस्थायी पुल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. अब यहां पर आवाजाही पहले की तरह फिर से शुरू हो गई है.
इसे भी पढे़ं : बिजली बिल देख याद आ गईं सात पुश्तें! स्मार्ट मीटर का ‘रुझान’ आना शुरू, राशि देख उड़ गई परिवार की नींद
पुल टूटने से ग्रामीण नदी पर टिन डालकर आवाजाही कर रहे थे. जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने घटना के दिन ही लोनिवि को अस्थाई पुल तैयार करने के निर्देश दिए थे. लोनिवि ने अलकनंदा नदी पर शुक्रवार को अस्थाई पुल बना दिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें