केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) की यात्रा फिर से पटरी पर लौट आई है. आपदा से जगह-जगह क्षतिग्रस्त हुए रास्ते को प्रशासन ने दुरुस्त कर लिया है. ऐसे में पैदल मार्ग से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान के दर्शन करने पहुंचे हैं. पहले की तरह लोगों के लिए और फिर घोड़े-खच्चरों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है.

पैदल मार्ग से धाम की यात्रा शुरू होने पर ढ़ाबे और दुकान संचालकों ने भी अपने प्रतिष्ठान खोल दिए हैं. जबकि कुछ जगहों पर मरम्मत का काम अभी भी जारी है. इधर, यात्रा मार्ग पर प्रशासन के सुरक्षा जवान और डॉक्टर के अलावा अन्य सुविधाएं भी दी जा रही है. जानकारी के मुताबिक, अब तक बाबा केदारनाथ की यात्रा में 10 लाख 97 हजार 375 से अधिक श्रद्धालु पहुंच चुके हैं.

इसे भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का 2 दिवसीय उत्तराखंड दौरा, AIIMS के चिकित्सकों और छात्रों से करेंगे संवाद

वहीं, सोनप्रयाग में रजिस्ट्रेशन के बाद यात्री धाम के लिये रवाना हो रहे हैं. प्रशासन यात्रा पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. यात्रा की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. बता दें कि 31 जुलाई की रात को केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर रामबाड़ा, लिंनचोली और जंगलचट्टी में भारी अतिवृष्टि हुई थी. पैदल यात्रा मार्ग कई स्थानों पर ध्वस्त हो गया था.

इसे भी पढ़ें: Uttarakhand Weather Update: कहीं बारिश तो कहीं धूप, जानें क्या कहती है IMD की ताजा रिपोर्ट

जंगलचट्टी, लिंनचोली सहित अन्य कई स्थानों पर पैदल यात्रा मार्ग का कई मीटर हिस्से का नामो निशान ही मिट गया था. रेस्क्यू अभियान के दौरान ही प्रशासन ने मजदूरों की टीमों को पैदल यात्रा मार्ग को दुरूस्त करने के लिये भेजा और एक माह से भी कम समय में पैदल यात्रा मार्ग सुरक्षित आवाजाही के लिये तैयार है.

इसे भी पढ़ें: केदारनाथ में बड़ा हादसा: मंदाकिनी नदी में गिरा क्रिस्टल हेलीकॉप्टर, वायुसेना के MI-17 से लेकर जा रहे थे