देहरादून। उत्तराखंड में तीरथ सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. इस इस्तीफे के बाद अब नए मुख्यमंत्री की तलाश शुरू हो गई है. बीजेपी पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में भाजपा विधायक दल की बैठक शनिवार दोपहर को होगी. इस बैठक में नए नेता का चयन होगा.
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और डी पुरंडेश्वरी पर्यवेक्षक बनकर देहरादून जाएंगे. दोनों की उपस्थिति में विधायक दल नए मुख्यमंत्री का चयन करेंगे. फिलहाल नए मुख्यमंत्री को सतपाल महाराज, बंशीदार भगत, हरक सिंह रावत और धन सिंह रावत जैसे मौजूदा विधायकों और मंत्रियों के नाम नए सीएम के रूप में नियुक्त होने के लिए चर्चा में हैं. सतपाल सिंह राज्य के बड़े नेताओं में शुमार किए जाते हैं जबकि धनसिंह का नाम पिछली बार भी चर्चा में आया था लेकिन तीरथ सिंह रावत से आगे आने से पिछड़ गए थे.
नए सीएम बनने की रेस में राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का नाम सबसे आगे चल रहा है. धन सिंह रावत लंबे समय तक आरएसएस से जुड़े रहे हैं. राम मंदिर अभियान से लेकर उत्तराखंड राज्य के निर्माण के अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले चुके हैं. उत्तराखंड के गठन के आंदोलन के दौरान उन्हें दो बार जेल भी जाना पड़ा था.
वहीं सतपाल महाराज एक बार फिर मुख्यमंत्री बनने के दावेदार के रूप में सामने आए हैं. लेकिन उनकी कांग्रेसी पृष्ठभूमि कई बार उनकी राह का रोड़ा बन चुकी है. हाल ही में असम में कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए हेमंत बिस्वा सरमा के हाथों में राज्य की कमान सौंपी गई. इसके बाद सतपाल महाराज के लिए अपनी दावेदारी पेश करना आसान हो गया है.
Read more – UP Police Serves a Notice to Twitter India Head for’provoking communal unrest’
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक