देहरादून. उत्तराखंड परिवहन निगम (Uttarakhand Transport Corporation) को 130 नई बसें मिली. जिसका मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने लोकार्पण किया. अब पहाड़ों के दूर दराज के क्षेत्रों में लोगों को यातायात की सुविधा मिलेगी.

बता दें कि देहरादून आईएसबीटी पर सीएम धामी ने बसों का लोकार्पण किया. सीएम ने कहा कि नई बसों के चलने से अब पहाड़ों के दूर दराज के क्षेत्रों में लोगों को यातायात की सुविधा मिलेगी. राज्य तेजी से विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है. विदेशों में बसे राज्य के लोग आज गर्व महसूस कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- सैनिक स्कूल में बनेगा सिंथेटिक ट्रैक युक्त स्टेडियम, सीएम धामी ने की घोषणा

सीएम ने कहा, 33 प्रतिशत राज्य कर बढ़ा है. 14 स्थानों पर नई बस स्टैंड बन रहे हैं. जल्द इलेक्ट्रॉनिक बसों का राज्य में संचालन किया जाएगा. निगम के सभी कार्मिकों की मांगों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा. उन्होंने प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा कि सार्वजनिक वाहनों का इस्तेमाल यात्रा में जरूर करें.

इसे भी पढ़ें- मिशन-शक्ति प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन, महिला सुरक्षा, आत्मनिर्भरता समेत योजनाओं की दी गई जानकारी