Kedarnath By-Election Result 2024: उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए आज नतीजे का दिन है। सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती की गई। इसके बाद ईवीएम मशीनों के वोटों की गिनती शुरू हुई। इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी से आशा नौटियाल और कांग्रेस से मनोज रावत के बीच मुकाबला है। शुरुआती रूझानों में बड़ा उलफेटर देखने को मिला है।
बीजेपी आगे, कांग्रेस तीसरे नंबर पर
केदारनाथ विधानसभा सीट से बीजेपी आगे चल रही है। दूसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी है। वहीं कांग्रेस पार्टी तीसरे नंबर पर है। केदारनाथ सीट पर कुल 6 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। बीजेपी विधायक शैलारानी रावत का 9 जुलाई को निधन हो जाने के कारण केदारनाथ विधानसभा सीट खाली हो गई थी। यहां 57 प्रतिशत से अधिक वोटिंग हुई थी।
- बीजेपी की आशा नौटियाल को 1398 वोट
- निर्दलीय त्रिभुवन चौहान को 1185 वोट
- कांग्रेस के मनोज रावत को 915 वोट
- बीजेपी की आशा नौटियाल 213 वोट से आगे
मतगणना स्थल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए 173 पोलिंग बूथ बनाए गए थे। निर्वाचन आयोग ने 10 संवेदनशील बूथ को चिन्हित किया था। जबकि केदारनाथ विधानसभा को 2 जोनल मजिस्ट्रेट और 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट क्षेत्र में बांटा था। वहीं आज मतगणना स्थल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त सामान्य प्रेक्षक विनोद शेषन एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार की देखरेख में वोटों की गिनती की जा रही है।
इन 6 प्रत्याशियों में कौन बनेगा किंग?
केदारनाथ उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने आशा नौटियाल, कांग्रेस ने मनोज रावत और उत्तराखंड क्रांति दल से डॉ. आशुतोष भंडारी मैदान में हैं। वहीं तीन अन्य उम्मीदवार आरपी सिंह, त्रिभुवन सिंह चौहान और प्रदीप रोशन रुड़िया बतौर निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हैं।
रिजल्ट के पल-पल की अपडेट देखिए सिर्फ Lalluram.com पर
उत्तराखंड की केदारनाथ विधासनभा उपचुनाव के रिजल्ट पर सभी की नजरें टिकी हुई है। इस सीट पर कौन बाजी मारेगा, इसका फैसला कुछ ही देर में हो जाएगा। लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) आपको डाक मतपत्रों की गिनती से लेकर आखिरी वोट तक पल-पल की जानकारी से लगातार अपडेट करता रहेगा। कौन आगे कौन पीछे, कौन जीता कौन हारा यह सभी जानकारी सबसे पहले हम आप तक पहुंचाएंगे। केदरनाथ सीट का सही, सटीक और सबसे तेज नतीजे देखने के लिए लल्लूराम डॉट कॉम से जुड़े रहिए।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक