उत्तराखंड के हरिद्वार में पुलिस कस्टडी के दौरान बदमाशों के हमले का शिकार हुए UP के मुजफ्फरनगर निवासी विनय त्यागी की AIIMS ऋषिकेश मे इलाज के दौरान मौत हो गई है. विनय की पत्नि निशि पुरकाजी ब्लॉक प्रमुख रह चुकी हैं. विनय वेस्ट UP का HS था. कई बड़े अपराधों मे उसका नाम सामने आया था.

विनय की बहन सीमा त्यागी ने शुक्रवार को ही मीडिया से बातचीत में बड़ा राज खोला था. सीमा ने कहा था कि देहरादून से कुल 750 करोड़ की चोरी हुई. इसमें पैसा, ज्वैलरी और बेनामी प्रॉपर्टी के कागजात थे. ये माल NHAI ठेकेदार का था. उसने ED से बचने के लिए देहरादून में डॉक्टर के यहां सारा माल छिपाया था.

इसे भी पढ़ें : कुलदीप सेंगर की जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची CBI, दाखिल की गई SLP

विनय त्यागी को इस बात की जानकारी हुई. विनय और ठेकेदार की पुरानी रंजिश थी. इसलिए विनय ने पूरा माल चुराया और वो ED को सौंपने जा रहा था. रास्ते में ही देहरादून पुलिस ने विनय को पत्नी सहित दबोचा. सारा माल बरामद किया. अब विनय को पेशी पर ले जाते वक्त मारने की साजिश रची गई, ताकि वो ED या किसी और एजेंसी के सामने मुंह न खोल पाए. अब विनय की मौत के बाद 750 करोड़ की चोरी का राज भी दफन हो गया है. वहीं हमला किसके कहने पर हुआ ये भी एक सवाल है.