उत्तराखंड के शनिवार को मौसम में बदलाव हो सकता है. राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल छा सकते हैं. साथ ही कहीं-कहीं गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. इसके अलावा कुछ हिस्सों में आकाशीय बिजली चमकने और अंधड़ चलने को लेकर यलो अलर्ट जार किया गया है.

इधर मैदानी क्षेत्रों में जहां आंशिक बादल छाने से लेकर चटक धूप खिल रही है तो वही पहाड़ों में बादल मंडरा रहे हैं. कहीं कहीं पर हल्की बौछारें भी पड़ रही है. पहाड़ों में गर्मी से फिलहाल राहत है. लेकिन मैदानी जनपदों में गर्मी ने लोगों को बेहाल किया हुआ है.

इसे भी पढ़ें : धामी कैबिनेट में ऑपरेशन सिंदूर पर अभिनंदन प्रस्ताव पास, बैठक में लिए गए कई अहम फैसले

बता दें कि शुक्रवार को देहरादून सहित आसपास के क्षेत्रों में सुबह के समय घने बादल छाए थे. कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ हल्की बौछारें भी पड़ी लेकिन कुछ देर बाद ही आसमान साफ हो गया और ज्यादातर क्षेत्रों में तेज धूप निकल आई.