उत्तराखंड में बीते कई दिनों से बारीश का कहर जारी है. प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश हो रही है. जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से मार्ग भी लगातार बाधित हो रहे हैं. जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है. इसी बीच मौसम विभाग ने आज फिर कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है.

देहरादून मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड के सभी जनपदों हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार है. मौसम विभाग की मानें तो देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, चंपावत और पौड़ी जनपदों में आकाशीय बिजली चमकने के साथ भारी बारिश होने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें : Uttarkashi Cloudburst: भूवैज्ञानिक दल ने आपदा प्रभावित क्षेत्र का किया भ्रमण, सम्भावित खतरे और बचाव उपाय का किया अध्ययन

इन जिलों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सचेत रहने और सावधानी बरतने की अपील की है. राजधानी देहरादून में आज आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. गरज चमक के साथ कुछ क्षेत्रों में बारिश भी हो सकती है.