Uttarakhand Weather. उत्तराखंड में लगातार तेज बारिश हो रही है. पिछले 24 घंटे के भीतर कुमाऊं और गढ़वाल जिले में भारी बारिश हुई है. अल्मोड़ा, नैनीताल , बागेश्वर, पौड़ी, पिथौरागढ़ और और देहरादून के कई हिस्सों में खूब बारिश हुई. बारिश के चलते कई जिलों के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दिया गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड के अधिकांश से भागों में आज भारी बारिश होगी. कुमाऊं मंडल के जनपदों में भारी से अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. जिसके चलते कुमाऊं के चार जनपदों में स्कूलों में आज छुट्टी घोषित की गई है. बताया जा रहा है कि आज कुमाऊं मंडल के चंपावत, नैनीताल, बागेश्वर व उधमसिंह नगर में कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी बारिश होगी. मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है.
इसे भी पढ़ें – Breaking News: केदारनाथ में बड़ा हादसा, पहाड़ से पत्थर गिरने से 3 श्रद्धालुओं की मौत, मलबे में दबे कई लोग
यहां भी अलर्ट जारी
इसके अलावा पौड़ी, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा में कहीं-कहीं एक से दो दौर की भारी से भारी बारिश हो सकती हैं. इसे देखते हुए आरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा देहरादून, उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग हरिद्वार चमोली और टिहरी जिले में एक से दो दौर की तेज वर्षा के होने की संभावना है. इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
इसे भी पढ़ें – उत्तराखंड में भाजपा सरकार की गलत नीतियों से दुखी है जनता – मायावती
एक दिवसीय अवकाश घोषित
मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए बच्चों की सुरक्षा को लेकर आज 22 जुलाई सोमवार को नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत और उधम सिंह नगर जिले में कक्षा 1 से लेकर 12 तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक