ऊधमसिंह नगर/ उत्तरकाशी। उत्तराखंड में मौसम का कहर जारी है। बीते एक सप्ताह से प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जमकर बारिश हो रही है। आज भी प्रदेश के 13 जिलों में जमकर बारिश हुई। इसी बीच मौसम विभाग, देहरादून द्वारा जारी भारी वर्षा की संभावना के दृष्टिगत कल बृहस्पतिवार अर्थात 14 अगस्त को जनपद ऊधमसिंह नगर और उत्तरकाशी में कक्षा 1 से 12 तक के समस्त स्कूलों के साथ साथ सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है।
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। बारिश के मद्देनजर 6 जिलों में स्कूलों की छुट्टी भी कर दी गई है। जिसमें देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, चंपावत, अल्मोड़ा और बागेश्वर में आज भारी बारिश की संभावना को देखते हुए स्कूल बंद रहेंगे ।

- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक