Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में दिसंबर की शुरुआत में भी मौसम शुष्क बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार अभी हफ्ते भर तक राज्य में बारिश के आसार नहीं हैं. ठंड तो कड़ाके की पड़ रही है, लेकिन ये सूखी ठंड है.
मैदानी इलाकों में ज्यादातर जगह धुंध है. कोहरे का असर भी देखा जा रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि इस पूरे हफ्ते बारिश होने की संभावना नहीं है. पहाड़ी इलाके बर्फबारी के लिए भी तरसे रह जाएंगे. शुष्क मौसम से किसान भी हैरान परेशान हैं. उधर पहाड़ों पर तापमान माइनस में जाने से झरनों का पानी जम गया है.
इसे भी पढ़ें- ऋषिकेश में पर्यटन को बढ़ावा: 100 करोड़ की लागत से बनेगा राफ्टिंग बेस स्टेशन, 1500 लोगों को मिलेगी नौकरी!
हिल स्टेशनों के तापमान की बात करें तो पहाड़ों की रानी मसूरी में आज अधिकतम तापमान 12° सेल्सियस रहेगा तो न्यूनतम तापमान -1° सेल्सियस रहा. सरोवर नगरी नैनीताल का आज अधिकतम तापमान 17° सेल्सियस रहेगा तो न्यूनतम तापमान 3° सेल्सियस रहा. मुक्तेश्वर में भी न्यूनतम तापमान माइनस में पहुंच गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें