देहरादून. मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. विभाग की मानें तो सोमवार को देहरादून, बागेश्वर में भारी बारिश का अनुमान है. 10 अगस्त तक अधिकांश जिलों में पानी बरसने के आसार हैं. जिसमें उत्तरकाशी, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी में बारिश होने का अनुमान है. इसके अलावा मौसम विभाग ने पहाड़ की यात्रा करने वालों से विशेष सावधानी बरतने की संभावना जताई है.
बता दें कि प्रदेश में बारिश और बादल फटने से हाहाकर मच गया. वहीं रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ मार्ग में कई जगह रास्ता बंद है. फंसे हुए चारधाम यात्रियों का रेस्क्यू किया जा रहा है. अब तक 7000 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है. सीएम धामी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा- ‘मौसम साफ होने के साथ ही केदार घाटी में आज केंद्र सरकार द्वारा भेजे गए MI 17 और चिनूक के माध्यम से रेस्क्यू फिर से शुरू हो चुका है, स्वयं भी लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहा हूं. आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है. आज शुरू हुए ऑपरेशन में अभी तक 133 लोगों को सुरक्षित एयर लिफ्ट कर रेस्क्यू किया जा चुका है.’
प्रदेश में आई आपदा के बीच बचाव कार्य लगातार जारी है. रविवार को बचाव दलों ने केदारनाथ मार्ग में फंसे हुए 1865 यात्रियों का रेस्क्यू किया. वहीं उत्तराखंड के 4 जिलों में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया था. जिसमें उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और नैनीताल शामिल है. जानकारी के मुताबिक चीड़वासा हेलीपैड से भी रेस्क्यू कार्य शुरु कर दिया गया है. अब तक एक हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. केदारनाथ से शनिवार को 105 लोगों का रेस्क्यू किया गया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक