देहरादून. Weather Update: प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश के बाद तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग की मानें तो हरिद्वार और उधमसिंह नगर को छोड़, बाकी जिलों में 12 दिसंबर को पाला पड़ने का येलो अलर्ट जारी गया है.
इधर, चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग जैसे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ठंड का असर अधिक महसूस किया जा रहा है. इन जिलों में सड़कों और खुले स्थानों पर पाला जमने से आवागमन में दिक्कतें भी हो सकती है. मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है.
बता दें कि मंगलवार को देहरादून में अधिकतम तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज रहा, जो कि सामान्य से एक डिग्री कम है. मौसम विभाग का कहना है कि 13 दिसंबर के बाद प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. हालांकि, इसके पहले ठंड का असर अधिक रहेगा.
पाला पड़ने से फसलों को नुकसान हो सकता है. ऐसे में किसानों को सलाह दी गई है कि वे अपनी फसलों को ठंड से बचाने के लिए आवश्यक उपाय करें. फसलों पर हल्की सिंचाई और मल्चिंग का उपयोग पाले से बचाव के लिए कारगर हो सकता है. 13 दिसंबर के बाद मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है, जिससे ठंड का असर थोड़ा कम हो सकता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें