देहरादून. UCC (Uniform Civil Code) को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इसी महीने तक उत्तराखंड में UCC लागू कर दिया जाएगा. यह साल प्रदेश के लिए बड़े काम के लिए जाना जाएगा. यूसीसी को लागू किया जाएगा. 38वें राष्ट्रीय खेल का आयोजन किया जा रहा है. इस साल कई बड़े काम होने वाले हैं, जिसमें यूसीसी को लागू करना भी शामिल है.

दरअसल, कल सीएमधामी अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन में पहुंचे थे. जहां मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने यह सभी बातें कहीं. वैसे तो अभी प्रदेश में निकाय चुनाव की तैयारियां चल रही हैं. ऐसे में धामी सरकार 23 जनवरी तक कोई फैसला नहीं ले सकती है.

इसे भी पढ़ें- नई टिहरी में गरजे CM धामी, कहा- निकाय चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ, प्रदेश में बनेगी ट्रिपल इंजन की सरकार

माना जा रहा है कि धामी सरकार 26 जनवरी 2025 से यूसीसी लागू करने की घोषणा कर सकती है. साथ ही उत्तराखंड में कई और बड़े काम को फैसले लिए जा सकते हैं. बता दें कि यूसीसी लागू होने के बाद उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन जाएगा.

इसे भी पढ़ें- उत्तराखंड के युवाओं को विदेशों में मिलेगा रोजगार, आईआईटी रुड़की के प्रोफेसर बोले- प्रदेश में स्टार्टअप के लिए बहुत संभावनाएं