लखनऊ. उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में बादल फटने से भारी तबाही देखने को मिली है. यहां दर्जनों घर बह गए. जिसका खौफनाक वीडियो भी सामने आया है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन रेस्क्यू कार्य में जुटा हुआ है. यह घटना बड़कोट के पास की है. बादल फटने से पहाड़ी मलबा गांव में घुस गया. स्थानीय विधायक ने सूचना दी है. हादसे में 12 लोगों के मलबे में दबने की सूचना है. वहीं 60 लोगों के लापता होने की आशंका जताई जा रही है. जिसे लेकर सीएम योगी और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दुख जाहिर करते हुए अपनी संवेदना व्यक्त किया है.
इसे भी पढ़ें- UP में ‘सो’ रही सरकार, रो रहे किसान! खाद की किल्लत से जूझ रहे अन्नदाता, ब्लैक में दोगुने दामों में बिक्री, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप जी ये अन्याय नहीं तो और क्या?
मुख्यमंत्री योगी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि उत्तराखंड के धराली (उत्तरकाशी) क्षेत्र में बादल फटने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना अत्यंत दुखद एवं हृदय विदारक है. मैं भगवान बद्री विशाल जी से इस दुर्घटना से प्रभावित लोगों की कुशलता की प्रार्थना करता हूं.
इसे भी पढ़ें- ‘सीधे स्वर्ग जाओगे’… मुसीबत में मंत्री संजय निषाद को सूझ रहा मजाक, जानिए लोगों से मुलाकात कर क्यों कही ये बात?
वहीं उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, उत्तराखंड की दुर्घटना बहुत ही दुखद है. हम उत्तर प्रदेश की ओर से घटना से प्रभावित लोगों के साथ संवेदनशीलता के साथ खड़े हैं और उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से हर सहयोग देने के लिए तैयार हैं. पुष्कर सिंह धामी की सरकार वहां काम कर रही है और घटना में जो हताहत लोग हैं, उनके इलाज की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें