उत्तरकाशी. धराली में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. अब तक 190 लोगों को रेस्क्यू किया गया है. सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस समित सभी संबंधित एजेंसियों रेस्क्यू में युद्ध स्तर से जुटी हैं. कई लोगों को अब तक सुरक्षित जगह पर लाया जा चुका है. इस बीच सीएम भी ग्राउंड पर जाकर बचाव कार्य की समीक्षा कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी में आपदा प्रभावित क्षेत्रों से रेस्क्यू कर लाए गए लोगों से मुलाकात की. गुरुवार सुबह से अब तक 65 से ज्यादा लोगों को हेली रेस्क्यू कर मातली, उत्तरकाशी लाया जा चुका है. इस दौरान लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए सरकार का आभार भी व्यक्त किया.
इसे भी पढ़ें : उत्तराखंड में तबाही के बाद बढ़ा खतरा, रोकी गई चारधाम यात्रा, धराली में रेस्क्यू जारी, गंगोत्री से सुरक्षित जगह पर पहुंचाए गए 400 श्रद्धालु
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार आपदा क्षेत्रों में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया है. प्रभावित क्षेत्रों में हवाई सेवा के माध्यम से आवश्यक सामग्री पहुंचाई जा रही है. बंद सड़कों को खोलने का कार्य भी निरंतर जारी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक