उत्तरकाशी. धराली गांव में आई प्राकृतिक आपदा (Uttarkashi disaster) के बाद से राहत और बचाव कार्य जारी है. बुधवार को रेस्क्यू टीम ने मलबे से एक शव बरामद किया है. जिसकी पहचान धराली के रहने वाले 32 वर्षीय आकाश पंवार के रूप में हुई है. इससे पहले भी चार लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है. यानी अब तक इस आपदा ने पांच लोगों की जान ले ली है. वहीं 190 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है.
बता दें कि मंगलवार दोपहर बाद बादल फटने से खीरगंगा नदी में भीषण बाढ़ आ गई थी. जिसमें आधा गांव तबाह हो गया था. धराली गंगोत्री धाम से करीब 20 किलोमीटर पहले पड़ता है और यात्रा का प्रमुख पड़ाव है.
इसे भी पढ़ें : केंद्र और राज्य सरकार ने राहत-बचाव कार्य में झोंकी ताकत, अभियान में जुटी सेना, BRO, NDRF, SDRF, पुलिस, प्रशासन सहित तमाम एजेंसियां
उत्तराखंड सरकार की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक बाढ़ में 50 से ज्यादा लोग लापता हो सकते हैं क्योंकि पानी के अचानक आने से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने का मौका ही नहीं मिला. लापता लोगों में निकटवर्ती हर्षिल में प्रभावित हुए सेना के एक शिविर के 11 सैनिक भी शामिल हैं. जिला केंद्र ने बताया कि वर्तमान में गंगोत्री धाम में लगभग 400 यात्री हैं, जो सुरक्षित हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें