मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी जिले की मोरी तहसील के अंतर्गत सटटा गांव में 29 दिसंबर को हुई अग्निकांड की घटना के प्रभावित परिवारों को जरूरी मदद पहुंचाने के निर्देश दिए थे. इसी क्रम में जिला प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवारों को जरूरी राहत सामग्री वितरित की गई.
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के निर्देशों पर राजस्व विभाग की टीम ने घटनास्थल का दौरा कर नुकसान का आकलन किया और 07 प्रभावित परिवारों को रोजमर्रा की जरूरी सामग्री, सिलेंडर, गैस चूल्हा किट , सोलर लाइट, ग़मबूट, ट्रैक सूट, कंबल और बर्तन प्रदान किए. इस दौरान प्रशासन ने विश्वास दिलाया कि संकट की इस घड़ी में प्रशासन उनके साथ है और किसी भी प्रकार की मूलभूत सुविधा की कमी नहीं होने दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें : सरकार वह VIP कौन, जो देहरादून से दिल्ली तक कर दे रहा है मौन ? अंकिता भंडारी मामले में हरीश रावत ने पूछा सवाल
बता दें कि मोरी में हुए इस अग्निकांड में एक बुजुर्ग की जिंदा जलकर मौत हो गई थी. वहीं इस दुर्घटना की वजह से 7 परिवार बेघर हो गए हैं. ये आग आवासीय मकानों में लगी थी. गांव में 90 प्रतिशत तक लकड़ी से बने घर होने के कारण आग के तेजी से फैलने की आशंका जताई गई थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


