अलीगढ़. कलेक्टर चंद्रभूषण सिंह के सामने आज एक लड़की फ़रियाद लेकर पहुंची, लड़की ने कलेक्टर से कहा कि उसकी शादी होने वाली है उनके गांव की सड़क बनवा दी जाये. कुछ देर के लिए यह सुनकर कलेक्टर साहब भी दंग रह गए फिर अपने चेंबर में बिठाकर लड़की की पूरी बात सुनी और तब जा कर माजरा समझ आया.
अलीगढ इगलास थाना क्षेत्र के नगला चूरा गांव की रहने वाली करिश्मा कुमारी ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में डीएम चंद्रभूषण सिंह को प्रार्थना पत्र दिया। करिश्मा ने अपने प्रार्थना पत्र के माध्यम से अपने क्षेत्र का हाल बताया। करिश्मा ने कहा कि 27 फरवरी को उसकी शादी है। गांव नगला चूरा क्षेत्र की सड़क व मोहल्ले की गली काफी पुरानी होने के कारण उसकी हालात खराब हो चुकी है। जिससे आये दिन सड़कों पर पानी भर जाता है,जिससे राहगीरों को निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
करिश्मा ने कलेक्टर से आग्रह किया है कि गाँव की अगर सड़क बन जाएगी तो शादी में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। और बारात आसानी से उसके दरवाजे तक आ जाएगी.
करिश्मा की बात सुनकर डीएम ने तत्काल बीडीओ इगलास को फोन कर समस्या के त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए. और पीडी डीआरडीए को कहा कि नगला चूरा गांव की सड़क हर हालत में जल्द से जल्द करिश्मा की शादी से पहले बनाई जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए.
27 फरवरी को होनी है शादी
करिश्मा ने कलेक्टर को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसकी शादी 27 फरवरी को होनी तय हुई है. लेकिन गांव की सड़क बेहद खराब है। जगह-जगह कीचड़ और गड्ढे हैं, जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. करिश्मा ने कलेक्टर को बताया कि उसकी बारात आनी है, लेकिन खराब सड़क के कारण बारात को आने में भी काफी दिक्कत होगी. करिश्मा ने कहा कि अगर सड़क बन जाएगी तो शादी में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी.