नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने रविवार को ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (जीपीएटी) 2021 की उत्तर कुंजी जारी कर दिया है. साथ ही प्रश्न पत्र अपलोड कर दिया है. जीपीएटी 2021 परीक्षा पूरे देशभर में 27 फरवरी को हुई थी.

इसे भी पढ़े- विश्व महिला दिवस पर महिलाओं के लिए ये तोहफा

आधिकारिक वेबसाइट gpat-nta-nic-in से जीपीएटी 2021 की आंसर की और प्रश्न पत्र 9 मार्च को शाम 5 बजे तक देख सकते हैं. वहीं उत्तर कुंजी जारी होने के बाद आब्जेक्शन भी उठा सकते हैं. आब्जेक्शन करने के लिए फीस 1000 रुपए हैं.

इसे भी पढ़े- पीएम मोदी के छोटे भाई ने विरोधी पार्टी के सांसदों को क्यों कहा- घर में लुगाई की मार व बाहर में दहाड़