नई दिल्ली। उत्तराखंड में अचानक उठ खड़े हुए सियासी बवाल से बजट सत्र को आनन-फानन में रद्द करना पड़ा है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ उठ रहे बगावत के स्वर को देखते हुए हालात का जायजा लेने के लिए छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के अलावा भाजपा महासचिव दुष्यंत गौतम को भेजा गया है.

सूत्रों के अनुसार, उत्तराखंड में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की कार्यशैली को लेकर भाजपा के विधायकों में नाराजगी है. ऐसे एक नही बल्कि 18 विधायक हैं, जो नेतृत्व में परिवर्तन चाहते हैं. हालात को देखते हुए एक तरफ जहां प्रदेश का बजट सत्र अचानक समाप्त कर दिया गया, वहीं दूसरी ओर बीजेपी आलाकमान की आपात बैठक बुलाई गई, जिसके बाद सियासी आग को बुझाने के लिए डॉ. रमन सिंह के अलावा महासचिव दुष्यंत गौतम देहरादून पहुंचे हैं.