टिहरी। जनपद टिहरी के सकलाना क्षेत्रांतर्गत दुबड़ा-रगड़गांव मोटर मार्ग की सुविधा ग्रामवासियों को जल्द से जल्द उपलब्ध हो सके, इसके लिए जिलाधिकारी टिहरी मयूर दीक्षित द्वारा एक जांच टीम गठित की गई है।

मस्जिद के पास चली गोलीः जुए के पार्किंग को लेकर झोंका फायर, बदमाश अरशद बब्बा ने चलाई गोली

जिलाधिकारी ने टीम को निर्देश दिए हैं कि वह क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण करे और उसके बाद पीएमजीएसवाई (प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना) को तत्काल सेतु का कार्य प्रारम्भ कर यथाशीघ्र मार्ग को सुचारू रूप से शुरू करने के निर्देश दे। इसके साथ ही, उन्होंने सेतु के सुचारू होने तक क्षेत्र के लोगों के आवागमन के लिए ह्यूम पाइप एवं अन्य वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं।

दमोह पुलिस को मिली बड़ी सफलता: अस्पताल से चोरी हुई नवजात बरामद, कलेक्टर ने प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करने की कही बात

अधिशासी अभियंता लोनिवि थत्यूड़, लोकेश सारस्वत ने जानकारी दी कि रगड़गाँव में विधायक निधि और मनरेगा से स्थायी पुल का निर्माण किया गया है, जिससे वर्तमान में आवाजाही हो रही है। सौंदणा में ट्रॉली रिपेयर का कार्य प्रगति पर है, जो अगले 15 से 20 दिनों के भीतर पूरा होने की संभावना है। इसके अलावा, चिफल्डी में संयुक्त निरीक्षण के बाद पीएमजीएसवाई द्वारा ह्यूम पाइप सहित अन्य आवश्यक कार्य किए जाएंगे। इस कदम से दुबड़ा-रगड़गाँव मोटर मार्ग पर यात्रा करने वाले ग्रामीणों को जल्द ही राहत मिलने की उम्मीद है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m