Uttrakhand news: ज्वालापुर के पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ ने अभिनेत्री उर्मिला सनावर द्वारा लगाए गए आरोपों को पूरी तरह खारिज कर दिया। उन्होंने इसे अपनी राजनीतिक छवि को बदनाम करने और श्री गुरु रविदास महापीठ को तोड़ने की गहरी साजिश करार दिया।

मेरी साख को चोट पहुंचाने का सुनियोजित षड्यंत्र

भाजपा के पूर्व विधायक राठौड़ का कहना है कि “उर्मिला सनावर कुछ लोगों के इशारे पर यह झूठा ड्रामा कर रही हैं। सोशल मीडिया पर जो बातें फैलाई जा रही हैं, उनमें एक अक्षर भी सच्चाई नहीं है। मेरी एकमात्र पत्नी का नाम रविंद्र कौर है। मेरे नाम पर दूसरी शादी का कोई सवाल ही नहीं उठता। यह सब मेरी साख को चोट पहुंचाने और संत समाज में फूट डालने का सुनियोजित षड्यंत्र है।”

उर्मिला सनावर पर लगाए ये आरोप

पूर्व विधायक ने कहा कि उर्मिला सनावर और उनके पीछे खड़े कुछ लोग जानबूझकर इस मामले को तूल दे रहे हैं ताकि गुरु रविदास महापीठ की एकता को नुकसान पहुंचे और उनकी व्यक्तिगत व राजनीतिक विश्वसनीयता पर सवाल उठ सके।

मीडिया से की ये अपील

अंत में सुरेश राठौड़ ने मीडिया से अपील कि है कि “मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि सच्चाई को जन-जन तक पहुंचाएं, ताकि लोगों के मन में फैलाया जा रहा भ्रम दूर हो और असली साजिश करने वालों की पोल खुल सके।”