लखनऊ। उत्तराखंड में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज शाम 4 बजे मुख्यमंत्री रावत ने राज्यपाल बेबीरानी मौर्य से मुलाकात का समय मांगा है. मुख्यमंत्री के तौर पर उनके इस्तीफे की कवायद के साथ ही नए सीएम को लेकर तैयारी भी शुरू हो गई है, जिसके लिए छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह देहरादून के लिए रवाना हो गए हैं.

मिल रही जानकारी के अनुसार, राज्यपाल बेबीरानी मौर्य से शाम 4 बजे मुलाकात करेंगे. इसके पहले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मीडिया से मुखातिब होकर अपनी बात रखेंगे. माना जा रहा है इसमें अपने इस्तीफे की घोषणा के बाद वे राज्यपाल को इस्तीफा सौंप देंगे. इसके बाद बुधवार को सुबह 11 बजे भाजपा विधायक दल की बैठक होगी. इस बात की जानकारी उत्तराखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने दी. संभावना है कि मुख्यमंत्री के इस्तीफा देने के बाद विधायक दल की बैठक में नए नेता चुना जाएगा. इसी बैठक में बतौर केंद्रीय पर्यवेक्षक डॉ. रमन सिंह मौजूद रहेंगे.

उत्तराखंड रवाना होने से पूर्व डॉ रमन सिंह ने मीडिया से चर्चा में कहा कि कल (बुधवार) भाजपा विधायकों को बुलाया गया है, उनके साथ बैठकर चर्चा होगी. उसके बाद नए मुख्यमंत्री के नाम पर डिशिजन होगा. पहले जब गया था, उस समय संगठन और सरकार के लोगों से बात हुई थी. सबसे बात होने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष को रिपोर्ट सौपी गई थी. इसी रिपोर्ट के आधार पर निर्णय लिए गए है. संगठन और विधायकों की अलग-अलग राय रही है. कल होने वाली भाजपा विधायकों की बैठक का अंतिम डिशिजन होगा.