उत्तराखंड के उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल में 155 घंटे से ज्यादा वक्त से 41 मजदूर फंसे हुए हैं। लेकिन इतनी देर बाद भी उन्हें बाहर नहीं निकाला जा सका है। प्रशासन पिछले एक सप्ताह से बचाव कार्य चला रही है। उत्तरकाशी जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र की ओर से जारी सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों की ताजा सूची से यह जानकारी मिली। फिलहाल सुरंग में ड्रिलिंग का काम रुका हुआ है। 

Uttarkashi: ACS राधा रतूड़ी पहुंची आपदा नियंत्रण कक्ष, सिलक्यारा का जाना हाल

जानकारी के मुताबिक, इंदौर से एक और भारी एवं शक्तिशाली ऑगर मशीन के आने का इंतजार किया जा रहा है। इससे पहले, सुरंग में मलबे को भेदने के लिए दिल्ली से एक अमेरिकी ऑगर मशीन लाई गई थी, जिसने शुक्रवार दोपहर तक 22 मीटर तक ड्रिलिंग कर चार पाइप डाल दिए थे। 

उद्यान विभाग घोटाले की CBI करेगी जांच, हाईकोर्ट के आदेश पर हासिल किए दस्तावेज

बता दें कि उत्तरकाशी में सुरंग धंसने से बड़ा हादसा हो गया था जहां बंद टनल के अंदर लगभग 41 मजदूर फंस गए थे। पहले यह आंकड़ा 35 बताया जा रहा था लेकिन बाद में इसकी संख्या बढ़ती र यही और अब यह 41 पहुंच गई है।