संदीप शर्मा, विदिशा। विदिशा से एक मामला सामने आया है जहां नवनिर्वाचित नगर पालिका ने अपने शहर के नागरिकों की सुविधा का ध्यान न रखते हुए विदिशा के मुख्य बाजार में बिना पार्किंग के ही वी मार्ट मॉल खड़ा करने की अनुमति दे दी। विदिशा के मुख्य बाजार में हाल ही में विशाल v mart का मॉल शुरू हुआ है। मॉल में पार्किंग की कोई भी सुविधा नहीं है। जिसके कारण शाम होते ही 4:00 बजे से वहां लंबा जाम लगने लगता है। और वहां से गुजरने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी कड़ी में विदिशा के मुख्य चौराहे पर स्थानीय निवासियों ने आज विरोध प्रदर्शन करते हुए जल्द मॉल को बंद करने या मॉल में पार्किंग व्यवस्था कराने की मांग की है।
चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका: इस नेता ने छोड़ा हाथ का साथ, बीजेपी में हुए शामिल
बता दें कि जिस जगह पर यह मॉल स्थापित किया गया है वहां चौराहा है। यहां चारों तरफ से वाहन गुजरते हैं। मगर पार्किंग की सुविधा न होने की वजह से लोग घंटों जाम में फंसे रहते हैं। मॉल की वजह से सड़कों पर खड़े वाहनों के कारण आसपास के दुकानदारों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस मामले में कहीं ना विदिशा नगर पालिका की लापरवाही सामने आ रही है। बताया जाता है कि नगर पालिका के मुख्य अधिकारियों की मिली भगत से यह विशाल मॉल स्थापित किया गया है।
आंदोलन कर्ताओं ने नगर पालिका के पूर्व सीएमओ पर 25 लाख रुपए लेने के आरोप लगाए हैं। इस मामले में विदिशा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी नीरज चतुर्वेदी का कहना है कि मुझे इस संबंध में शिकायत प्राप्त हुई थी। वी-मार्ट मॉल के अलावा जितनी भी कमर्शियल दुकान है जहां पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। सभी को नोटिस दिया गया है। नोटिस का जवाब समय पर नहीं आने पर एक जांच दल गठित किया है। जांच में नियम विरुद्ध अनुमति दी गई होगी तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक