एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म रेड 2 (Raid 2) का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है. फिल्म के पहले पार्च में इलियाना डिक्रूज (Ileana D’Cruz) ने अजय की पत्नी का किरदार निभाया था, लेकिन सीक्वल में उनकी जगह वाणी कपूर (Vaani Kapoor) ने ले ली है.

बता दें कि अजय देवगन (Ajay Devgn) ने ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सीक्वल के लिए बदले गए कास्ट को लेकर बात किया है. इसपर एक्ट्रेस वाणी कपूर (Vaani Kapoor) ने भी अपने विचार शेयर करते हुए कहा कि उनके और इलियाना डिक्रूज (Ileana D’Cruz) के बीच कोई कॉम्पिटिशन नहीं है. दोनों एक-दूसरे के साथ अच्छी तरह रहते हैं और दोनों में किसी भी तरह की जलन नहीं है.
Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …
अजय देवगन (Ajay Devgn) से पूछा गया कि क्या सीक्वल में वाणी कपूर (Vaani Kapoor) का किरदार उनकी ‘नई पत्नी’ का है, तो अजय देवगन (Ajay Devgn) ने बताया कि फिल्मों में किरदारों का बदलना सामान्य बात है. आप इसे हॉलीवुड की कई फिल्मों में भी देखते हैं. फिर भी, शॉन कॉनरी अकेले जेम्स बॉन्ड नहीं हैं. यह वह किरदार है जिसे आप फॉलो करते हैं और फिर नए लोग आते रहते हैं.”
वहीं, वाणी कपूर (Vaani Kapoor) ने इलियाना डिक्रूज (Ileana D’Cruz) की जगह लेने के बारे में भी अपने विचार शेयर करते हुए बताया कि “पिछली वाली से कोई ईर्ष्या नहीं है. हम ऑफ-स्क्रीन एक बेहतरीन बॉन्ड शेयर करते हैं. आप बस अपने किरदार को सबसे प्रामाणिक तरीके से निभाने की कोशिश करते हैं और निर्देशक और लेखक के निर्देशों का पालन करते हैं. यह फिल्म मेरे एक अलग पक्ष को दिखाती है. यह नया और ताज़ा लगा.”
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
फिल्म रेड 2 (Raid 2) का निर्देशन राज कुमार गुप्ता ने किया है और यह 2018 की फिल्म रेड का सीक्वल है. फिल्म में अजय देवगन, रितेश देशमुख और वाणी कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं. कहानी आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक (अजय देवगन द्वारा अभिनीत) के साथ आगे बढ़ती है, जो एक और बड़े वित्तीय अपराध को अंजाम देता है. ये फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में आएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक