रायपुर. छत्तीसगढ़ पुलिस में बड़े पैमाने पर आरक्षकों की भर्ती प्रकिया शुरु की जायेगी.पुलिस मुख्यालय ने आज आरक्षकों की नियुक्ति की लिए विज्ञापन जारी कर दिया है.सभी 27 जिलों में आरक्षकों के रिक्त पदों पर बड़े पैमाने पर भर्ती की जायेगी.सबसे ज्यादा पद राजनांदगांव के लिये निकाला गया है,जहां 528 पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी की जायेगी.इसी प्रकार कर्वधा में 123, सूरजपुर में 117, कोंडागांव में 132, सुकमा में 154, बीजापुर में 194, गरियाबंद में 144 और राजधानी रायपुर में 92 आरक्षकों की भर्ती की जायेगी.साथ ही रायपुर में जीआरपी में भी आरक्षकों की भर्ती के लिये विज्ञापन जारी किया गया है.

पुलिस मुख्यालय से जारी विज्ञापन के मुताबिक आरक्षकों की भर्ती के लिये आवेदन की तारीख- 3 जनवरी 2018 और आवेदन की आखिरी तारीख- 4 फरवरी 2018 निर्धारित की गई है.भर्ती नियमों के मुताबिक आरक्षकों के लिए आयु- आयु सीमा 18 से 28 साल के बीच रखी गयी है.आवेदकों की शैक्षणिक योग्यता 10वीं या हायर सेकेंडरी अथवा समकक्ष परीक्षा छत्तीसगढ़ या मध्य प्रदेश बोर्ड से उत्तीर्ण होना माना गया है.चयन प्रक्रिया अलग-अलग चरणों में पूरी की जायेगी,जिसमें दस्तावेजों की जांच, नापतौल, शारीरिक दक्षता और लिखित परीक्षा के जरिये अंतिम तौर पर चयन किया जायेगा.