भोपाल। कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने देश में जमकर कहर बरपाया। क्या गरीब क्या अमीर हर किसी को इस खतरनाक वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया। इस खतरनाक वायरस ने देश में लाखों लोगों की जान ले ली। कोरोना के इलाज की विश्व में अब तक कोई भी दवा तैयार नहीं की जा सकी है लिहाजा वैक्सीनेशन को ही कोरोना के खिलाफ सबसे कारगर हथियार माना जा रहा है। दूसरी लहर के इस संक्रमण ने अगर किसी पर ज्यादा असर नहीं डाला तो वो वे लोग हैं जिन्होंने कोरोना की वैक्सीन लगवाई थी। दूसरी लहर से मचा हाहाकार का शोर अभी थमा भी नहीं था कि तीसरी लहर की आशंका एक बड़े खतरे के रुप में सामने खड़े हो गई है। मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने सूबे की तकरीबन साढ़े सात करोड़ की जनता को आने वाले इस खतरे से बचाने के लिए बड़ा फैसला लिया है। शिवराज सरकार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून से प्रदेश में वैक्सीनेशन के महा अभियान की शुरुआत करने जा रही है। इस महाअभियान को सफल बनाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर पंचायत स्तर के सदस्य जुट गए हैं।
दतिया से होगा शुभारंभ, 35 हजार लोग सेंटरों में रहेंगे तैनात
इस महाअभियान में 21 जून को प्रदेश में 10 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए प्रदेश भर में 7000 वैक्सीन सेंटर बनाए गए हैं। अकेले राजधानी भोपाल में 600 वैक्सीन सेंटर बनाए गए हैं। इस महाअभियान को सफल बनाने के लिए प्रत्येक सेंटर में 5 सदस्यीय टीम मौजूद रहेगी। प्रदेश भर में 35 हजार लोग वैक्सीनेशन को सफल बनाने सेंटरों में तैनात रहेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस महाअभियान की दतिया से शुरुआत करेंगे। शिवराज 10ः45 बजे दतिया पहुंचेंगे, मां पीतांबरा के दर्शन के बाद वे इसकी शुरुआत करेंगे। दोपहर में मुख्यमंत्री भोपाल के अन्ना नगर के वैक्सीन सेंटर पहुंचेंगे। ग्वालियर में राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया कमान संभालेंगे वहीं सभी मंत्रियों और विधायक अपने-अपने क्षेत्र में रहकर जिम्मेदारी संभालेंगे।
सेंटर में ही होगा तुरंत रजिस्ट्रेशन और वैक्सीनेशन
वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को और ज्यादा सरल बनाने के लिए शिवराज सरकार ने ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की है, जहां रजिस्ट्रेशन कराने के साथ ही आपको वैक्सीन लगाया जाएगा। इसके साथ ही वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। वैक्सीनेशन सेंटर में 18 प्लस वाले सभी लोगों को मुफ्त में वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए आप अपना आधार कार्ड ले जाना न भूलें।
बुजुर्गों को घर पर लगाया जाएगा टीका
बुजुर्गों को ध्यान में रखते ही सरकार ने उन्हें टीकाकरण सेंटर तक लाने की व्यवस्था भी की है। वहीं जो अत्याधिक वृद्ध हो चुके हैं उन्हें भी कोरोना से बचाने के लिए उनके घर पर ही वैक्सीन लगाए जाने का निर्णायक फैसला लिया गया है। ऐसे सभी बुजुर्गों को उनके घर पर ही टीका लगाया जाएगा।
दिव्यांगों के लिए वैक्सीनेशन ड्राइव
दिव्यांगों को भी इस महाअभियान से जोड़ने के लिए जिला स्तर पर व्यवस्था की गई है। वैक्सीनेशन सेंटर तक पहुंचने में उन्हें कोई तकलीफ न हो लिहाजा इसके लिए पिकअप और ड्राइव की शुरुआत की गई है। राजधानी भोपाल में एमपी टूरिज्म और नगर निगम द्वारा दिव्यांगों को उनके घर से वैक्सीनेशन सेंटर तक लाया जा रहा है और वैक्सीन लगवाने के बाद वापस उन्हें घर छोड़ा जा रहा है।
10 दिनों तक चलेगा महाअभियान
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जब सारा विश्व सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खुद को स्वस्थ रखने के लिए योग आसन कर रहा होगा, उस वक्त मध्य प्रदेश में एक ही दिन में 10 लाख लोग कोरोना को हराने के लिए टीका लगा रहे होंगे। इस महा अभियान के तहत एक ही दिन में 10 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। यह अभियान 10 दिनों तक प्रदेश में चलाया जाएगा।
देश विदेश से मिल रहा समर्थन
मध्य प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य है जहां कोरोना से निर्णायक जंग को लेकर सरकार ने अपनी कमर कस ली है और इतने बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन की शुरुआत की जा रही है। शिवराज सरकार के इस मुहिम की देश विदेश में सराहना की जा रही है। बच्चों से लेकर बड़े तक सभी लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील कर रहे हैं। मध्य प्रदेश के विदिशा में जन्मे नोबल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने सरकार के इस महा अभियान की तारीफ की है औऱ उन्होंने जनता से वैक्सीन लगाने की अपील की है। उन्होंने लोगों से किसी भी अफवाह से बचने की सलाह दी है। कैलाश सत्यार्थी के साथ ही बॉलीवुड कलाकार मुकेश तिवारी ने भी लोगों से अपना दायित्व और सामाजिक सरोकार निभाने की अपील किया है, मुकेश तिवारी ने कहा कि इस महाअभियान में न सिर्फ आप टीका लगवाएं बल्कि अपने अड़ोस-पड़ोस के लोगों को भी टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें। फिल्म एवं थियेटर आर्टिस्ट बालेंन्द्र सिंह ने भी वीडियो जारी करते हुए कहा कि महा अभियान को सफल बनाने की अपील की है। विदेश में रहने वाले भारतीयों ने भी मध्य प्रदेश वासियों से शिवराज सरकार के इस महाअभियान में शामिल हो कर टीका लगवाने की अपील की है।
प्रदेश में इंदौर पहले नंबर पर
मध्यप्रदेश में अब तक 25 प्रतिशत लोगो पहला डोज़ लग चुका है। वैक्सीनेशन के 150 दिन में 1.43 करोड़ लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। लेकिन सिर्फ 3.5 प्रतिशत को ही दोनों डोज लग पाए हैं। 60 प्लस के 71.62 में से 31.16 लाख को ही वैक्सीन लगी है। 45 प्लस के 1.18 करोड़ में से 12.83 लाख लोग दोनों डोज लगवा चुके हैं। 18 प्लस के 3.59 करोड़ में से 92 हजार लोग दोनों डोज लगवा चुके हैं। वैक्सीनेशन में मध्य प्रदेश में इंदौर पहले नंबर पर है वहीं राजधानी भोपाल का स्थान प्रदेश में दूसरा है।
न्यूज 24 के साथ ही लल्लूराम डॉट कॉम में महाकवरेज
कोरोना से इस निर्णायक लड़ाई में न्यूज 24 मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ और लल्लूराम डॉट कॉम सरकार के साथ हैं। इस महाअभियान का महाकवरेज आप दिनभर NEWS 24 MP-CG में टाटा स्काई में 1169 पर और विभिन्न केबल के माध्यम से देख सकते हैं।