सदफ हमीद, भोपाल। मध्य प्रदेश में सरकार कोरोना को रोकने के लिए टीकाकरण में भी तेजी लाई थी, लेकिन अब वैक्सीनेशन प्रदेश के लिए बड़ी चुनौती बन गई है. यहां साप्ताहिक अवकाश के साथ सरकार छुट्टी के दिन भी वैक्सीनेशन नहीं होगा.

इसे भी पढ़ें ः ब्लैक फंगस इंजेक्शन को लेकर जमकर हंगामा, बुलानी पड़ी पुलिस

राजधानी भोपाल के सरस्वती शिशु मंदिर में बुधवार को टीकाकरण बंद हो गया, जहां लोग सुबह 9 बजे से ही टीकाकरण सेंटर पर वैक्सीन के लिए इंतजार कर रहे हैं, लेकिन मौके पर स्टाफ मौजूद न होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें ः MP के इस जिले में फिर सामने आया लव जिहाद का मामला, एक तरफा प्यार में जबरन धर्मांतरण का दबाव बना रहा था युवक

बता दें कि भोपाल में अब तक 7 लाख लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. अभी 19 लाख लोगों का और वैक्सीनेशन किया जाना है. शहर की आबादी करीब 27 लाख है.

इसे भी पढ़ें ः अच्छी खबर : यहां 70 साल की बुजुर्ग महिला को दी गई DRDO की 2-DG दवा, घंटेभर में बढ़ा ऑक्सीजन लेवल

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें