शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में भारी अव्यवस्थाओं के बीच बुधवार से 18 से 44 साल के उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन की शुरुआत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की लापरवाहियों की वजह से सेंटर पहुंचे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके 18 प्लस वाले बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे, आज सिर्फ 100 लोगों को टीका लगाया जाएगा। लापरवाही का आलम यह था कि यहां डेढ़ घंटे में सिर्फ एक ही व्यक्ति को वैक्सीन लग पाई।

उधर जेपी का वैक्सीनेशन सेंटर बंद होने के कारण 45 साल से ज्यादा उम्र वाले भी लोग भी 18 साल वालों के कैम्प मे पहुंच गए।