चंडीगढ़. लम्पी स्किन बीमारी से बचाव के लिए चलाई जा रही व्यापक टीकाकरण मुहिम के अंतर्गत पंजाब के पशुपालन विभाग ने केवल 17 दिनों के अंदर लगभग 50 प्रतिशत गऊओं का टीकाकरण मुकम्मल कर लिया है. लम्पी स्किन एक वायरल बीमारी है, जिससे पशुओं को बुखार के साथ-साथ चमड़ी पर गांठें बन जाती हैं और यह पशुओं के लिए जानलेवा हो सकती हैं.
जिक्रयोग्य है कि यह मुहिम इस साल 25 फरवरी को शुरू की गई थी, जिसके अंतर्गत गऊओं को इस घातक बीमारी से बचाने के लिए बूस्टर डोज के तौर पर गोट पॉक्स वैक्सीन तीसरी बार लगाई जा रही है. इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए पंजाब के पशुपालन, डेयरी विकास और मछली पालन मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने इस व्यापक मुहिम के अंतर्गत राज्य के 25 लाख गऊओं के 100 प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया है.
उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा राज्य में अब तक 12,49,779 पशुओं का टीकाकरण किया जा चुका है. कैबिनेट मंत्री ने विभाग के अधिकारियों को हिदायत की कि राज्य में 16 अप्रैल तक 25 लाख गऊओं के 100 प्रतिशत टीकाकरण को सुनिश्चित बनाने के लिए मुहिम को और तेज किया जाए. उन्होंने बताया कि वैक्सीन की रोजाना की 60,000 डोज लगाने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पशुपालन विभाग द्वारा 837 समर्पित वैटरनरी टीमें फील्ड में तैनात की गई हैं.
- ‘सेमीफाइनल में हार कर…’, उपचुनाव में NDA की जीत पर सम्राट चौधरी का विपक्ष पर बड़ा हमला, झारखंड चुनाव को लेकर कही ये बात
- ‘पूर्व मंत्री से हो जाएंगे पूर्व विधायक’, रामनिवास रावत को लेकर जीतू पटवारी की भविष्यवाणी हुई सच, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पोस्ट
- Wayanad By Election Results 2024 Live: वायनाड से पहली चुनावी पारी में ही प्रियंका गांधी ने कर दिया कमाल, भाई राहुल को भी छोड़ा पीछे
- प्रशासन को हादसे का इंतजार : 20 साल पहले बना पुल का निचला हिस्सा क्षतिग्रस्त, शिकायत के बाद भी नहीं हो रही मरम्मत, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर Team India का बड़ा धमाका, यशस्वी-राहुल की जोड़ी ने रच दिया इतिहास…