सदफ हामिद, भोपाल। गर्भवती महिलाओं को कोरोना की तीसरी लहर से बचाने के लिए आज से प्रदेश में वैक्सीनेशन की शुरुआत हो गई है। प्रदेश के सभी शासकीय मेडिकल कॉलेज, समस्त जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन लगाई जा रही है।

राजधानी भोपाल में 54 हजार गर्भवती महिलाएं है, जिन्हें टीका लगाया जाएगा। 11 सेंटर्स पर ऑन साइट रजिस्ट्रेशन से वैक्सीन लगाई जाएगी। सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक टीकाकरण किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें ः महाकाल मंदिर परिसर में खुदाई के दौरान मिले नर कंकाल, पुरातत्वविद ने कही ये बात

टीकाकरण केन्द्रों पर अतिरिक्त टीकाकरण कक्ष, निगरानी कक्ष, प्रतीक्षा कक्ष, मेडिकल ऑफिसर द्वारा पर्यवेक्षण की भी व्यवस्था रहेगी। टीकाकरण “ऑन साईट पंजीयन” के माध्यम से किया जायेगा। इसके साथ ही महिलाओं से संपर्क कर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली जाएगी। खतरे के लक्षण होने पर डीएचओ-1/डीआईओ को सूचित किया जाएगा।

लगेगी दोनों डोज

कोरोना के टीके की शॉर्टेज के मद्देनजर दूसरी डोज लगवाने के समय को सरकार ने बढ़ा दिया है लेकिन गर्भवती महिलाओं को टीके की दूसरी डोज 28 दिन में लगाई जाएगी।

इसे भी पढ़ें ः स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने, गायब हुए वैक्सीन के 500 डोज