कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। कोरोना से बचाव के लिए एक मात्र कारगर उपाय वैक्सीनेशन ही है। दूसरी लहर के कहर को देखते हुए और तीसरी लहर से बचाने के लिए सरकार शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है। ग्वालियर में 72 प्रतिशत लोगों को ही कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लग पाई है, अभी तक जिले में 18 साल से अधिक आयु के कुल 15 लाख 71 हजार लोगों को वैक्सीन लग पाई है।
इसे भी पढे़ं : राजधानी भोपाल के 110 इलाकों में नहीं खुलेंगे नल, इस वजह से पानी सप्लाई रहेगी बाधित
प्रशासन द्वारा जिले में वैक्सीनेशन के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान अगले 10 दिनों तक चलेगा। शासन द्वारा जिले में अगले 10 दिन तक सख्ती से वैक्सीनेशन कराने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने अगले 10 दिन तक टीकाकरण कार्य में जुटने के सख्त निर्देश दिए हैं। जिले में अब तक 11 लाख 30 हजार लोगों को वैक्सीनेशन की पहली डोज लग चुकी है।
इसे भी पढे़ं : कोरोना के बाद अब डेंगू और मलेरिया ने बढ़ाई चिंता, जानिये क्या है प्रदेश का आंकड़ा
तय किए गए लक्ष्य को पाने के लिए शासन ने वैक्सीनेशन में सख्ती बरतने जो निर्देश दिए हैं। शासन के निर्देशानुसार अगले 10 दिन वैक्सीन लगाने के लिए ग्राउंड पर काम करने वाले स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग और जिला प्रशासन के कर्मचारी घर नहीं जाएंगे। ड्यूटी में लगे ऐसे कर्मचारियों को कलेक्टर ने पास के होटल और धर्मशाला में रुकाने और भोजन की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए हैं।
इसे भी पढे़ं : नीमच घटना पर कांग्रेस की गठित कमेटी ने जांच की पूरी, आज सौंपेंगे विस्तृत रिपोर्ट
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक