दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर केंद्र सरकार से वैक्सीन उपलब्ध कराए जाने की अपील की है. केजरीवाल ने कहा, कोरोना के खिलाफ वैक्सीन ही सबसे बड़ा हथियार है. केंद्र सरकार से अपील है कि दिल्ली को वैक्सीन उपलब्ध कराएं, ताकि दोबारा टीकाकरण शुरू किया जाए. साथ ही दिल्ली में वैक्सीन का कोटा भी बढ़ाया जाए.

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, ‘दिल्ली में हर महीने 80 लाख वैक्सीन डोज की जरूरत है. इसके मुकाबले मई में हमें केवल 16 लाख वैक्सीन मिली और जून के लिए केंद्र ने दिल्ली का कोटा और कम कर दिया है. जून में हमें केवल 8 लाख वैक्सीन दी जाएगी. अगर हर महीने 8 लाख वैक्सीन मिली तो दिल्ली के व्यस्कों को ही वैक्सीन लगाने में 30 महीने से ज्यादा लग जाएंगे.’

इसे भी पढ़ें- क्या आप जानते हैं कौन थी Virat Kohli की Ex-Girlfriend, तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल …

आज से युवाओं का वैक्सीनेशन बंद

केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में आज से युवाओं का वैक्सीनेशन बंद हो गया है. केंद्र सरकार ने युवाओं के लिए जितनी वैक्सीन भेजी थीं वो खत्म हो गई है. कुछ वैक्सीन की डोज बची हैं वो कुछ सेंटर में दी जा रही है, वो भी शाम तक खत्म हो जाएंगी. कल से युवाओं के वैक्सीनेशन के सभी सेंटर बंद हो जाएंगे.’

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

केजरीवाल ने ये भी बताया कि दिल्ली में कोरोना की रफ्तार काफी कम हो गई है. पिछले 24 घंटे में संक्रमण दर घटकर 3.5 फीसदी रह गई है लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि कोरोना का खतरा टल गया है.