सदफ हमीद, भोपाल। शिवराज सरकार कोरोना वैक्सीन अब विदेशों से मंगाएगी। कैबिनेट बैठक में इसे लेकर फैसला हुआ। वैक्सीन मंगाने के लिए सरकार जल्दी ही ग्लोबल टेंडर करेगी। कैबिनेट बैठक में इस इसकी जानकारी कैबिनेट बैठक के बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी।

इसे भी पढ़ें ः चूड़ी भेंट करने सीएम हाउस जा रही ये महिला कांग्रेस नेत्री गिरफ्तार

शिवराज कैबिनेट में मंगलवार को कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा के बाद कई अहम निर्णय लिए गए। बैठक में महिलाओं की सुरक्षा और रोजगार को लेकर भी फैसले लिए गए। महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार 50 पर्यटन स्थलों पर विशेष इंतजाम करेगी। इसके साथ ही महिलाओं को ट्रेनिंग देकर रोजगार दिए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें ः MP में राजनेताओं की भाषा हो रही अर्मयादित, गृहमंत्री ने पूर्व सीएम को बताया अकर्मण्य नेता

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना नियंत्रण में है। अनलॉक के लिए मंत्रियों की 5 समिति योजना बनाएगी। इसके साथ ही वैक्सीनेशन को लेकर भी मंत्रियों की समिति बनेगी।

इसे भी पढ़ें ः मुर्गा बनकर दुल्हे को सड़क पर ही लेने पड़े सात फेरे, फिर विदाई रही ऐसी

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें