यशवंत साहू, दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में वैक्सीनेशन को लेकर अच्छी खबर है. दो दिन इंतजार के बाद फिर से वैक्सीनेशन होगा. भिलाई शहर में गुरुवार को 30 सेंटरों में टीकाकरण किया जाएगा. दुर्ग में 20 और रिसाली निगम क्षेत्र के 12 केंद्रों में टीका लगाया जाएगा. फर्स्ट और सेकंड डोज वालों को टीका लगाया जाएगा. अधिकांश केंद्रों में कोविशील्ड वैक्सीन है.
भिलाई के इन केंद्रों में वैक्सीनेशन
जारी शेड्यूल के मुताबिक वार्ड क्रमांक 1 खमरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जुनवानी, वार्ड क्रमांक 2 शासकीय प्राथमिक शाला मॉडल टाउन, वार्ड क्रमांक 2 सूर्या टीआई मॉल, वार्ड क्रमांक 3 यूपीएचसी कोसानगर के पीछे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, वार्ड क्रमांक 9 मंगल बाजार कोहका सामुदायिक भवन, वार्ड क्रमांक 12 कर्मा विद्यालय सुपेला, वार्ड क्रमांक 70 सियान सदन मिलन चौक हुडको, वार्ड क्रमांक 68 भिलाई नायर समाजम बी.एन.एस. स्कूल सेक्टर 8, वार्ड क्रमांक 13 राम जानकी मंदिर भवन रामनगर, वार्ड क्रमांक 16 शिशु मंदिर कैलाश नगर, वार्ड क्रमांक 19 छत्तीसगढ़ सदन शास्त्री नगर, वार्ड क्रमांक 26 शासकीय स्कूल हाई स्कूल हाउसिंग बोर्ड, वार्ड क्रमांक 15 दशहरा मैदान शासकीय स्कूल शांति नगर, वार्ड क्रमांक 27 दुर्गा पंडाल घासीदास नगर, वार्ड क्रमांक 23 भिलाई पब्लिक स्कूल में वैक्सीनेशन होगा.
इसके अलावा वार्ड क्रमांक 21 शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला जेपी नगर कैंप 1, वार्ड क्रमांक 21 यूपीएचसी बैकुंठ धाम, वार्ड क्रमांक 49 बीएसपी मिडिल स्कूल इंग्लिश मीडियम सेक्टर 1 एवेन्यू बी, वार्ड क्रमांक 49 बीएसपी मिडिल स्कूल इंग्लिश मीडियम सेक्टर 2, वार्ड क्रमांक 28 मंगल बाजार छावनी, वार्ड क्रमांक 29 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बापुनगर, वार्ड क्रमांक 32 पंडित जवाहरलाल नेहरू माध्यमिक शाला खुर्सीपार, वार्ड क्रमांक 38 पावर हाउस बस स्टैंड, वार्ड क्रमांक 34 सांस्कृतिक भवन अंडा चौक खुर्सीपार, वार्ड क्रमांक 52 बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 4, वार्ड क्रमांक 66 कालीबाड़ी मंदिर सेक्टर 6, वार्ड क्रमांक 53 सेक्टर 5 डोम शेड, वार्ड क्रमांक 66 एचएससीएल कॉलोनी दुर्गा पंडाल सेक्टर 6, वार्ड क्रमांक 65 हनुमान मंदिर के पास सड़क नंबर 18 सेक्टर 7 एवं वार्ड क्रमांक 64 बीएसपी स्कूल सड़क नंबर 28 सेक्टर 10 में वैक्सीनेशन किया जाएगा.
दुर्ग में इन केंद्रों में पहुंचकर वैक्सीन का ले सकते हैं लाभ
दुर्ग जिले के महावीर कोविड सेंटर, धमधा नाका, पोटिया कला, बघेरा, दिगाम्बर जैन मंदिर, नवीन प्राथमिक शाला, आदित्य नगर, नवीन प्राथमिक शाला पद्मनाभपुर, गया बाई स्कूल, गया नगर, तुलाराम स्कूल आर्य नगर, बोरसी भाठा स्कूल, सुराना कालेज, केलाबाड़ी, सिंधी धर्म शाला, पुलगांव स्कूल, उरला स्कूल, मिडिल स्कूल पोटियाकला, सिकोला भाठा स्कूल, बाजार चौक, कसारीडीह स्कूल, साई मंदिर के सामने, सरदार बल्लभ भाई पटेल, केंद्रीय जेल के अलावा कृष्ण धर्मशाला गंजपारा में वैक्सीन की 20 केंद्रों व्यवस्था की गई है. जिसमें 18+ और 45+ आयु वर्ग के लिए प्रथम और द्वितीय डोज वैक्सीन लगाए जाएंगे.
रिसाली निगम के इन इलाकों में आज लगेगा टीका
रिसाली निगम क्षेत्र के तालपुरी बी-ब्लॉक क्लब हाउस रूआबांधा, हायर सेकंडरी स्कूल रूआबांधा, सेंट थॉमस स्कूल रूआबांधा, इस्पात क्लब रिसाली सेक्टर, हाई स्कूल टंकी मरोदा, मैत्री विद्या निकेतन रिसाली, मौहारी मरोदा सरकारी मिडिल स्कूल, सामुदायिक भवन, डुंडेरा, यूपीएससी प्राइमरी स्कूल नेवई भाठा, बंगाली सामाजिक भवन, स्ट्रीट-/11 प्रगति नगर, पुरैना मंगल भवन, स्टेशन मरोदा पटेल और पारा सरकारी मिडिल स्कूल में वैक्सीन लगाया जाएगा.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक