Vadodara School Viral video: गुजरात (Gujarat) के वडोदरा के एक स्‍कूल में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। लंच ब्रेक के दौरान कक्षा में छात्र- छात्राएं साथ बैठकर लंच कर रहे थे तभी क्‍लास की दीवार नीचे गिर गई। हादसे में एक की मौत हो गई। वहीं 6 से ज्यादा बच्चे घायल हुए हैं। घटना वडोदरा के वाघोडिया रोड स्थित श्री नारायण विद्यालय (Shree Narayan Vidyalaya) की है। इस भयावह घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। लोग स्‍कूल प्रशासन की इस लापरवाही पर जमकर गुस्‍सा निकाल रहे हैं। वीडियो को सचिन गुप्‍ता नाम के शख्‍स ने शेयर किया है।

UP Bypolls: यूपी उपचुनाव से पहले अपने रूठे कार्यकर्ताओं को मनाएगी BJP, इधर उपचुनाव में भी लोकसभा वाली रणनीति बनाएगी सपा

वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि स्‍कूल में जब छात्र-छात्राएं साथ बैठकर लंच ब्रेक में लंच कर रहे हैं। इसी दौरान क्‍लास की एक तरफ की दीवार भरभरा कर नीचे गिर जाती है। वहीं पर लंच कर रहे करीब 6 बच्चों भी फर्स्‍ट फ्लोर से नीचे जा गिर जाते हैं।

Who is Vincent Flibustier? इस शख्स ने ली Microsoft Global Outage की जिम्मेदारी, Elon Musk से मांगी नौकरी

हादसे के बाद बच्चों में चीख-पुकार मच जाती है। हादसे के डरे हुए बच्चे क्लास रूम में जान-बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगते हैं। ।इस घटना के समय क्‍लास में मौजूद टीचर बाकी बच्‍चों को बचाती हुई नजर आ रही है। पहली मंजिल पर स्थित कक्षा की दीवार के गिरते ही जो छह बच्‍चे अपनी डेक्‍स समेत नीचे गिरे उन्‍हें गंभीर चोटें आई जिन्‍हें आनन-फानन में अस्‍पताल ले जाया गया है, जहां इलाज के दौरान एक छात्र ककी मौत हो गई।

Budget 2024: बजट पेश होने से पहले Lalluram.com के पास आ गया पूरा लेखा-जोखा, जानिए किनकी चमकेगी किस्मत?, किसानों-नौकरीपेशा को बड़ा तोहफा

सोमवार तक स्कूल बंद करने का आदेश

घटना के बाद डीईओ ने श्री नारायण विद्यालय को सोमवार तक बंद कर दिया है। निगम की टीम ने स्कूल का निरीक्षण किया तो पाया कि बालकनी का हिस्सा जर्जर हो चुका है। नगर पालिका ने स्कूल निर्माण की संरचनात्मक स्थिरता रिपोर्ट इंजीनियर से कराने का नोटिस दिया है।

महाराष्ट्र में BJP को लगा तगड़ा झटका, इस बड़े नेता ने थामा शरद पवार का दामन, भाजपा पर लगाए कई गंभीर आरोप- Maharashtra Politics

वीडियो देख भड़के लोग, बोले- विकास चिंघाड़ मार रहा है गुजरात में!

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग सरकार और स्‍कूल प्रशासन पर जमकर गुस्‍सा निकाल रहे हैं। एक यूजर ने लिखा “ऐसे ही कभी विधानसभा और संसद की दीवार गिरे तो बात बने”। वहीं एक यूजर ने लिखा विकास चिंघाड़ मार रहा है गुजरात में! एक और यूजर ने तंज कसते हुए लिखा भाई दीवार भी फाफड़ा खाखरा से बनाई गई हैं क्या गुजरात मॉडल में ..?

मानसून सत्र में मोदी सरकार लाने जा रही ये 6 नए विधेयक, ये आपके जीवन को पूरी तरह बदल देंगे!, जानें डिटेल- Parliament Monsoon Session-2024

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H