Vadodara Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो एक शख्स पहले तो तीन लोगों को अपनी कार से बुरी तरह से कुचल देता है। इसके बाद बीच रोड पर जोर जोर से धार्मिक नारे (Religious slogans) लगाने लगता है। वीडियो गुजरात के वडोदरा की बताई जा रही है। नजारा देख आपका भी खून खौल उठेगा कि कोई कैसे किसी की जान से खिलवाड़ करने के बाद धार्मिक नारेबाजी कर सकता है।

‘उत्तर भारत की महिलाएं 10 पुरुषों से शादी करती हैं…’, ‘₹’ सिंबल विवाद के बाद सीएम एमके स्टालिन के मंत्री का एक और दावा

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि एक प्राइवेट कंपनी के नाम से रजिस्टर्ड कार से शख्स ने तीन लोगों को बुरी तरह से कुचल दिया है। कार में उसके साथ एक और लड़का बैठा हुआ है। इसके बाद जब लोग उसे रोकने की कोशिश करते हैं तो सड़क पर जोर-जोर से नारे लगाने लगा।

Earthquake: होली के दिन सुबह-सुबह कांपी धरती, लद्दाख-जम्मू-कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश में 5.2 तीव्रता का आया भूकंप

दरअसल एक तेज रफ्तार कार ने पहले तो स्कूटी सवार तीन लोगों को टक्कर मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया। इसके बाद जब भीड़ ने उसे घेरा तो बजाए गलती मानने के वह लड़का पहले तो अंग्रेजी में बिलबिलाने लगा। इसके बाद जब लगा कि बात नहीं बन रही है तो बीच सड़क पर ही जोर-जोर से धार्मिक नारे लगाने लगा। गाड़ी ठोकने के बाद शख्स बेसुध हो गया और आंखें बंद करके जोर-जोर से धार्मिक नारेबाजी करने लगा।

‘हिंदी’ से इतनी नफरत आखिर क्यों? DMK नेता के बेटे ने ही गढ़ा था रुपये का सिंबल ‘₹’, फिर CM स्टालिन को इतनी चिढ़ क्यों?, पढ़ें Tamil-Hindi विवाद की पूरी कहानी

साथी ने भी किया किनारा

लोगों ने जब देखा तो वे उसके पास आए और बीच सड़क पर चल रही इस ड्रामेबाजी को रुकवाया। वीडियो देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे और कहेंगे कि बचने का कोई और बहाना लगा लेता भाई। कार सवार के साथ आगे बैठा लड़का भी इस टक्कर से इतना सहम गया कि उसने कार से बाहर निकलकर अपने हाथ खड़े कर दिए और इशारों में समझा दिया कि गाड़ी मैं नहीं चला रहा था। वीडियो में कार चालक का साथी खुद को इस दुर्घटना से दूर करता दिखाई दिया, मानो कह रहा हो कि जो करना है कार चालक के साथ करो, इसमें मेरी कोई गलती नहीं है।

पत्नी को AC कोच में मुफ्त सफर कराने के लिए TTE से उलझा GRP कांस्टेबल, कहा- ‘IPS को बता दो, इस रेलवे स्टेशन का मालिक हूं मैं…’, Video Viral

यूजर्स ने सुनाई खरी खोटी

वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा…भाई थोड़ा और जोर से लगा, मजा नहीं आया। एक और यूजर ने लिखा…सोचो, किस कदर इस पीढ़ी के बच्चे बचने के लिए धर्म का सहारा ले रहे हैं। वहीं एक और यूजर ने लिखा..पहले तीन लोगों को कुचलो फिर नारा लगाकर साइड हो जाओ।

नौकरानी का Air India पायलट के साथ ‘गंदा खेल’: नशीली दवा पिलाकर बेसुध होने पर खिंच लिए अश्लील फोटो, शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का खेल

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m