![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Vaibhav Jewellers IPO. वैभव ज्वैलर्स का इनिशियल पब्लिक ऑफर (वैभव ज्वैलर्स आईपीओ) आज यानी 22 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया. इस आईपीओ को 26 सितंबर तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. इस आईपीओ का कुल आकार 270.20 करोड़ रुपये है. इसके तहत कंपनी 210 करोड़ रुपये के नये शेयर जारी करेगी. वहीं, 60.20 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए उपलब्ध होंगे.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/09/image-2023-09-22T121626.669-1024x576.jpg)
वैभव ज्वैलर्स के आईपीओ को लेकर मिलाजुला रुख
इस आईपीओ को लेकर विश्लेषकों की मिली-जुली राय है. कंपनी जिस उद्योग में काम करती है, उसमें प्रतिस्पर्धा को देखते हुए ब्रोकरेज का रुख मिश्रित रहा है.
प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज ने इस आईपीओ को ‘अवॉयड’ रेटिंग दी है और कहा है कि निवेशकों को कंपनी की लिस्टिंग तक इंतजार करना चाहिए और दलाल स्ट्रीट पर इसका प्रदर्शन देखने के बाद ही कोई फैसला लेने की सलाह दी है.
वहीं स्टॉक्सबॉक्स ने सेक्टर से जुड़ी संभावनाओं, कंपनी के प्रोडक्ट कैटलॉग, दक्षिण भारत में कंपनी की मजबूत उपस्थिति और अच्छे ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए इस इश्यू को सब्सक्राइब करने की सलाह दी है.
वैभव ज्वैलर्स आईपीओ से जुड़ी खास बातें
वैभव ज्वैलर्स आईपीओ 22 सितंबर से 26 सितंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध होगा. इस आईपीओ के लिए कंपनी ने 204-215 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. निवेशक न्यूनतम 69 शेयरों के लॉट साइज के लिए बोली लगा सकेंगे.
आईपीओ खुलने से पहले वैभव ज्वैलर्स ने 8 एंकर निवेशकों से 81.06 करोड़ रुपये जुटाए। कंपनी ने क्वांटम-स्टेट इन्वेस्टमेंट फंड, टैनो इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटीज फंड, नेक्सस ग्लोबल अपॉर्चुनिटीज फंड, कोयस ग्लोबल अपॉर्चुनिटीज फंड, नियोमाइल ग्रोथ फंड, एजी डायनेमिक्स फंड, छत्तीसगढ़ इन्वेस्टमेंट और एमिनेंस ग्लोबल फंड को 215 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 37,70,160 इक्विटी शेयर ऑफर किए हैं. आवंटित कर दिया गया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें