Vaibhav Suryavanshi created history: भारतीय क्रिकेट में एक नया सितारा तेज़ी से उभर रहा है। मात्र 14 वर्ष की उम्र में बिहार के युवा बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी ने वह कारनामा कर दिखाया है, जिसकी कल्पना बड़े-बड़े दिग्गज भी नहीं कर पाते। आईपीएल 2025 में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से पहचान बनाने वाले वैभव ने अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में तहलका मचा दिया है।

ईडन गार्डन्स में धमाका — 58 गेंदों पर शतक
कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स में बिहार की ओर से ओपनिंग करते हुए वैभव सूर्यवंशी ने महाराष्ट्र के गेंदबाज़ों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने सिर्फ 58 गेंदों पर शतक पूरा किया और अंत तक 61 गेंदों में 108 रन की विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान उनकी पारी में 7 चौके और 7 छक्के शामिल थे।
उनकी यह आक्रामक बल्लेबाज़ी विपक्षी गेंदबाज़ों पर पूरी तरह हावी रही और स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने इस नन्हें सनसनीखेज बल्लेबाज़ के सामने खड़े होकर तालियां बजाईं।
विश्व रिकॉर्ड — दुनिया के पहले टीनएजर जिन्होंने जड़े 3 T20 शतक
वैभव सूर्यवंशी ने महज़ 16 T20 मैच खेलते हुए अपने करियर का तीसरा T20 शतक ठोक दिया। इसके साथ ही वे दुनिया के पहले टीनएजर (13–19 वर्ष की उम्र) बन गए हैं जिन्होंने तीन T20 शतक लगाए हों।
इससे पहले वे IPL 2025 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ, एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में UAE के खिलाफ
शतक जड़ चुके हैं।
टीनएजर के तौर पर सबसे ज्यादा T20 शतक
- 3 – वैभव सूर्यवंशी (16 इनिंग्स)
- 2 – गुस्ताव मैकियॉन (11 इनिंग्स)
- 2 – आयुष म्हात्रे (10 इनिंग्स)
वैभव इस सूची में अब शिखर पर हैं और उनके पीछे बाकी सभी युवा प्रतिभाएँ काफी पीछे नज़र आती हैं।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सबसे युवा सेंचुरियन
वैभव सूर्यवंशी ने 14 साल 250 दिन की उम्र में यह शतक लगाकर टूर्नामेंट के इतिहास में नया रिकॉर्ड बना दिया है।
इससे पहले यह रिकॉर्ड विजय जोल (उम्र 18 साल 118 दिन) के नाम दर्ज था। अब वैभव ने यह अंतर चार साल से भी अधिक का कर दिया है, जो उनकी अद्भुत प्रतिभा का प्रमाण है।
सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ (SMAT इतिहास)
- 14 साल 250 दिन – वैभव सूर्यवंशी*
- 18 साल 118 दिन – विजय जोल
- 18 साल 135 दिन – आयुष म्हात्रे
- 18 साल 137 दिन – आयुष म्हात्रे
- 19 साल 25 दिन – शेख रशीद
क्रिकेट जगत की नजरें अब वैभव पर
वैभव सूर्यवंशी की बल्लेबाज़ी में जिस तरह की मैच-टेम्परामेंट, क्लीन स्ट्राइकिंग और परिपक्वता दिख रही है, उससे क्रिकेट विशेषज्ञ मान रहे हैं कि भारत को अगला बड़ा बल्लेबाज़ मिल गया है। इतनी कम उम्र में इस तरह की निरंतरता बेहद दुर्लभ है। अगर यही फॉर्म जारी रहा तो निकट भविष्य में वैभव भारतीय क्रिकेट का अहम हिस्सा बन सकते हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

