Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल 2025 में कल सोमवार 28 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच लीग का 47वां मुकाबला खेला गया. मुकाबले में आरआर के 14 वर्षीय युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात के खिलाफ 35 गेंदों में तूफानी शतक जड़कर क्रिकेट इतिहास में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज करा दिया. वैभव की तूफानी शतक की बदौलत राजस्थान ने महज 15.5 ओवर के खेल में 212 का विशाल लक्ष्य हासिल कर लिया और प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को कायम रखा.

छक्का जड़कर पूरा किया शतक

वैभव सूर्यवंशी के पारी की बात करे तो उन्होंने 38 गेंदों में 101 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. प्रसिद्ध कृष्णा की शानदार यॉर्कर पर वैभव की पारी समाप्त हुई. इस दौरान उन्होंने शानदार 7 चौके और 11 गगनचुंबी छक्के भी जड़ें. इस पारी के दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 265.79 रही. वैभव ने सबसे पहले 17 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जो आईपीएल 2025 का सबसे तेज़ अर्धशतक था. वहीं, 35 गेंदों में उन्होंने अपने करियर का पहला शतक जड़ा, जो आईपीएल इतिहास में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज़ शतक है. वैभव ने शानदार छक्का जड़कर अपना शतक पूरा किया. पहले स्थान पर क्रिस गेल (30 गेंद) हैं. वैभव और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ने पावरप्ले में 87 रन जोड़े, जिसमें वैभव का प्रमुख योगदान था.

वैभव ने अपने नाम किए कई विश्व रिकॉर्ड

गुजरात टाइंटस के खिलाफ इस ताबड़तोड़ शतकीय पारी के दौरान वैभव सूर्यवंशी ने केवल एक ही मैच में कई विश्व रिकॉर्ड को तोड़ते हुए उसे अपने नाम कर लिया.

सबसे कम उम्र में टी20 शतक: 14 साल और 32 दिन की उम्र में वैभव टी20 क्रिकेट में शतक बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने, उन्होंने विजय झोल (18 साल, 118 दिन) का रिकॉर्ड तोड़ा.

आईपीएल में सबसे कम उम्र में शतक: वैभव ने 14 साल, 32 दिन की उम्र में आईपीएल इतिहास का सबसे कम उम्र में शतक बनाया, मनीष पांडे (19 साल, 253 दिन) का रिकॉर्ड तोड़ा.

सबसे तेज़ भारतीय शतक: 35 गेंदों में शतक बनाकर वैभव ने यूसुफ पठान (37 गेंद) का रिकॉर्ड तोड़ा.

सबसे कम उम्र में टी20 अर्धशतक: 17 गेंदों में अर्धशतक बनाकर वैभव टी20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र में अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज बने, हसन ईसाखिल (15 साल, 360 दिन) का रिकॉर्ड तोड़ा.

आईपीएल में सबसे कम उम्र में अर्धशतक: वैभव ने रियान पराग (17 साल, 175 दिन) का रिकॉर्ड तोड़ा.

RR के लिए एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के : वैभव ने 11 छक्के लगाकर संजू सैमसन (10 छक्के) का रिकॉर्ड तोड़ा.

सबसे ज्यादा बाउंड्री रन: उनके 101 रनों में 94 रन बाउंड्री (7 चौके, 11 छक्के) से आए, जो टी20 शतक में सबसे ज्यादा बाउंड्री रन का रिकॉर्ड है.

RR का सबसे बड़ा साझेदारी रिकॉर्ड: वैभव और यशस्वी जायसवाल की 166 रनों की साझेदारी RR के लिए किसी भी विकेट और पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है, जो जोस बटलर और पडिक्कल (155 रन) के रिकॉर्ड को तोड़ती है.

शानदार पारी पर वैभव की प्रतिक्रिया

इस शानदार विस्फोटक पारी के लिए वैभव सूर्यवंशी को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया. POTM जीतने के बाद वैभव ने कहा कि, यह बहुत अच्छा अहसास है. यह मेरा तीसरा आईपीएल मैच और पहला शतक है. पिछले तीन-चार महीनों की मेहनत का नतीजा आज दिखा. मैं मैदान को ज्यादा नहीं देखता, सिर्फ गेंद पर ध्यान देता हूं. यशस्वी के साथ बल्लेबाजी से आत्मविश्वास मिलता है, वे सकारात्मक सलाह देते हैं. यह सपने जैसा है.

बिहार के समस्तीपुर जिले के हैं वैभव सूर्यवंशी

आपको बता दें कि वैभव सूर्यवंशी, बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर गांव से हैं. 27 मार्च 2011 को जन्मे वैभव ने 4 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू किया. 12 साल की उम्र में उन्होंने बिहार के लिए रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया और 2024 में भारत U-19 के लिए 58 गेंदों में शतक बनाया. आईपीएल 2025 की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा था. वहीं, गुजरात के खिलाफ 35 गेंदों में तूफानी शतक जड़कर वैभव ने इस कहावत को चरितार्थ किया कि एक बिहारी सौ पे भारी.

ये भी पढ़ें- IPL 2025: Suryakumar Yadav से छिन गई ये बड़ी खुशी, 3 घंटे भी नहीं रह पाई, फिर कर पाएंगे हासिल…