IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में कई नए चेहरों ने अपनी चमक बिखेरी, लेकिन जिस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं, वह हैं राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलने वाले 14 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी। अपने पहले ही सीजन में उन्होंने ऐसा प्रदर्शन किया कि फैंस, क्रिकेट एक्सपर्ट्स और दिग्गज खिलाड़ी सभी उनकी तारीफ करने पर मजबूर हो गए।

वैभव को इस सीजन 7 मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 36 की औसत से कुल 252 रन बनाए। इनमें एक शानदार शतक और एक अर्धशतक भी शामिल है। इतनी कम उम्र में इतनी परिपक्वता और आक्रामकता दिखाना, किसी अजूबे से कम नहीं है। अपने पहले ही सीजन में वैभव ने कई धुरंधरों को पछाड़ते हुए कुछ अद्भुत रिकार्ड्स भी अपने नाम किये है।

वैभव सूर्यवंशी के नाम दर्ज हुए ये धांसू रिकॉर्ड

रिकॉर्ड नंबर 1 – IPL में सबसे कम उम्र डेब्यू करने का रिकॉर्ड अब वैभव सूर्यवंशी के नाम पर दर्ज हो गया है। वैभव ने 14 साल 23 दिन की उम्र में अपना पहला खेला।

रिकॉर्ड नंबर 2 – IPL में सबसे कम गेंदों में शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी का रिकॉर्ड अब वैभव सूर्यवंशी के नाम पर है, जिन्होंने सिर्फ 35 गेंदों में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में शतक लगाया था।

रिकॉर्ड नंबर 3 – T20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले प्लेयर के तौर पर अब ये रिकॉर्ड वैभव के नाम पर दर्ज हो गया है। वैभव ने 14 साल 32 दिन की उम्र में टी20 क्रिकेट शतक जड़ा।

रिकॉर्ड नंबर 4 – IPL के इतिहास में सबसे कम उम्र में शतक लगाने का रिकॉर्ड अब वैभव सूर्यवंशी के नाम पर दर्ज है।

रिकॉर्ड नंबर 5 – IPL की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रिकॉर्ड भी अब वैभव सूर्यवंशी के नाम पर दर्ज है। वैभव ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में अपनी शतकीय पारी के दौरान कुल 11 छक्के लगाए थे, जिसमें उन्होंने ईशान किशन के रिकॉर्ड को तोड़ा था।

रिकॉर्ड नंबर 6 – वैभव सूर्यवंशी IPL की शुरुआती 100 गेंदों में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए हैं। उनका 100 गेंदों के बाद बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 212.38 है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैक्गर्क का आईपीएल में शुरुआती 100 गेंदों में स्ट्राइक रेट 199.48 का था। मैक्गर्क ने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से आईपीएल डेब्यू किया था। लिस्ट में तीसरे नंबर पर पंजाब किंग्स के ओपनर प्रियांश आर्य (190.37) हैं। बता दें कि सूर्यवंशी आईपीएल में सबसे तेज सेंचुरी जमाने वाले भारतीय प्लेयर हैं।

रिकॉर्ड नंबर 7 – इस सीजन में वैभव ने सबसे ज्यादा 206.56 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की, जबकि कम से कम 250 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पूरन और अभिषेक जैसे विस्फोटक बल्लेबाज उनके पिछे रह गए। पूरन का स्ट्राइक रेट इस सीजन 197.82 का है जबकि अभिषेक का 192.26 रहा है।

IPL 2025 में उच्चतम बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट (कम से कम 250 रन)

  1. 206.55 – वैभव सूर्यवंशी (252 रन)
  2. 197.82 – निकोलस पूरन (455 रन)
  3. 192.26 अभिषेक शर्मा (373 रन)
  4. 190.37 – प्रीयांश आर्य (356 रन)
  5. 174.69- श्रेयस अय्यर (435 रन)

इन रिकार्ड्स के अलावा वैभव आईपीएल डेब्यू की पहली बॉल पर छक्का लगाने और एक टी20 इनिंग में 40 रन सिर्फ बाउंड्रीज से बनाने वाले वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज भी बन गए हैं। ये रिकॉर्ड शायद ही कभी टूट पाए। हालांकि वैभव सूर्यवंशी के आगे असली चुनौती अगले सीजन की होगी। IPL 2026 में सभी टीमें उनके खिलाफ गेम प्लान बनाकर उतरेगी। ऐसे में इस युवा बल्लेबाज को अधिक तैयारी के साथ मैदान पर उतरना होगा और निरंतरता दिखानी होगी।

वैभव का क्रिकेट करियर

वैभव सूर्यवंशी का अभी तक का क्रिकेट करियर देखा जाए तो उन्होंने जहां 5 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं तो वहीं लिस्ट-ए फॉर्मेट में 6 मैच जबकि टी20 फॉर्मेट में कुल 8 मुकाबले खेले हैं। वैभव ने फर्स्ट क्लास मैचों में जहां 100 रन बनाएं हैं, तो वहीं लिस्ट में उनके नाम 132 रन दर्ज हैं। टी20 फॉर्मेट में अब तक वैभव कुल 265 रन बनाने में कामयाब हुए हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H