स्पोर्ट्स डेस्क. बीसीसीआई (BCCI) की प्रतिष्ठित घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी का शुक्रवार को रंगारंग शुरुआत हुआ. इस बहुदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में बिहार क्रिकेट टीम के वैभव सूर्यवंशी ने अपना डेब्यू करते हुए खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में बिहार और मुंबई के बीच खेले जा रहे मैच में शुक्रवार को वैभव ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपना डेब्यू किया. वह अपनी टीम के लिए डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं जबकि रणजी ट्रॉफी खेलने वाले दूसरे सबसे कम आयु के खिलाड़ी भी बने. उन्होंने 12 वर्ष 284 दिन की उम्र में बिहार के लिए डेब्यू किया. रणजी ट्रॉफी में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी का नाम अलीमुद्दीन है, जिन्होंने 12 वर्ष और 73 दिन में 1942-43 में अपने प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत की थी.

बता दें कि, डेब्यू के साथ ही वैभव की उम्र को लेकर विवाद छिड़ गया है. एक साक्षात्कार में उन्होंने अपनी जन्म तिथि 27 सिंतबर, 2009 बताई थी. इस हिसाब से पांच जनवरी, 2024 को उनकी उम्र 14 वर्ष, तीन महीने और नौ दिन की हुई. लेकिन, कई रिपोर्ट्स में उनकी आधिकारिक जन्म तिथि 27 मार्च, 2011 बताई जा रही है. इस लिहाज से उनकी उम्र 12 वर्ष और 284 दिन की हुई. ऐसे में उनकी उम्र को लेकर के सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. अलीमुद्दीन और वैभव के अलावा एसके बोस ने 12 वर्ष और 76 दिन (1959-60) में और मोहम्मद रमजान ने 12 वर्ष और 247 दिन (1937) में अपना पदार्पण किया था.

गौरतलब है कि वैभव से पहले विश्व के सिर्फ आठ खिलाड़ियों ने 13 वर्ष की उम्र से पहले प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया था. इनमें अलीमुद्दीन, बोस, रमजान के अलावा आकिब जावेद (1984-85), मोहम्मद अकरम (1968-69), रिजवान सत्तार (1985-86), सलीमुद्दीन (1954-55) और कासिम फिरोज (1970-71) का समावेश है. वैभव ने कूच बिहार ट्रॉफी 2023 में बिहार का प्रतिनिधित्व किया था. उस टूर्नामेंट में झारखंड के खिलाफ एक मैच में उन्होंने 128 गेंदों पर 22 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 151 रन बनाए थे. उन्होंने भारत की अंडर-19 स्तर पर इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ बहुपक्षीय सीरीज में भी हिस्सा लिया था. उस टूर्नामेंट में उन्होंने 53, 74, शून्य, 41 और शून्य रन बनाए थे. वीनू मांकड़ ट्रॉफी में भी वैभव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच मैचों में लगभग 79 की औसत और 109 की स्ट्राइक रेट के साथ 393 रन बनाए थे.