Vaibhav Suryavanshi: 14 साल के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात के खिलाफ मैच में इतिहास रच दिया। अपना तीसरा ही आईपीएल मुकाबला खेल रहे वैभव ने हर गेंदबाज को रिमांड पर लिया और केवल 35 गेंद में 7 चौके और 11 छक्कों की मदद से शतक जड़ दिया। उन्होंने इस पारी के दम पर आईपीएल में 15 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। आईपीएल इतिहास में वैभव भारत की ओर से सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। ओवरऑल वह दूसरे सबसे तेज शतकवीर बन गए। वैभव ने युसूफ पठान के 35 गेंद में शतक लगाने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।

18 गेंद में पूरा किया 50 से 100 का सफर (Vaibhav Suryavanshi)
वैभव ने अपनी पहली हाफ सेंचुरी केवल 17 गेंद मे 6 छक्के और 3 चौके की मदद से पूरा किया था। इस तरह उन्होंने 50 से 100 रन का आंकड़ा केवल 18 गेंद में पूरा किया। वैभव ने अपनी इस पारी में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। वह न केवल आईपीएल में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने बल्कि भारत की ओर से यह आईपीएल में सबसे तेज शतक था। उन्होंने प्रियांश आर्या के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने इसी सीजन चेन्नई के खिलाफ मैच में 39 गेंद में शतक जड़ा था।
ये हैं आईपीएल इतिहास के सबसे तेज शतकवीर
- क्रिस गेल – 30
- वैभव सूर्यवंशी- 35
- युसूफ पठान- 37
- डेविड मिलर- 38
- प्रियांश आर्य- 39
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें